सऊदी में बैठे युवक के SIR फॉर्म पर फर्जी साइन... सहारनपुर में दो रिश्तेदार गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में SIR सर्वे में एक बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है. यहां एक व्यक्ति जो सऊदी में रह रहा है, उसके एसआईआर फॉर्म पर रिश्तेदारों ने फर्जी सिग्नेचर कर दिया. इस मामले में 2 रिश्तेदारों को गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement
SIR फॉर्म में फर्जी सिग्नेचर करने के आरोप में 2 गिरफ्तार. (Photo: Rahul Kumar/ITG) SIR फॉर्म में फर्जी सिग्नेचर करने के आरोप में 2 गिरफ्तार. (Photo: Rahul Kumar/ITG)

राहुल कुमार

  • सहारनपुर,
  • 09 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 7:10 AM IST

सहारनपुर के थाना चिलकाना क्षेत्र के ग्राम चौरा कलां में SIR (निर्वाचक पुनरीक्षण) सर्वे के दौरान एक बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है. विदेश (सऊदी) में नौकरी कर रहे युवक समून के नाम पर किसी परिजन ने फर्जी हस्ताक्षर कर फॉर्म जमा कर दिया. 30 नवंबर 2025 को सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी संजय डबराल गांव में स्थलीय निरीक्षण पर पहुंचे तो समून के घर मौजूद उनके भाई अकरम ने बताया कि समून पिछले तीन वर्षों से सऊदी अरब में है और गांव आए ही नहीं.

Advertisement

इसके बावजूद उनके नाम पर जमा प्रपत्र पर साइन मौजूद थे. जांच में स्पष्ट हुआ कि यह हस्ताक्षर फर्जी थे और फॉर्म बिना ठोस सत्यापन के ही BLO ने स्वीकार कर लिया था. जांच में पता चला कि यह कृत्य समून के नजदीकी रिश्तेदारों ने ही किया था. SIR सत्यापन के दौरान बीएलओ शमीम अहमद के पास जमा फॉर्म का घर-घर जाकर मिलान किया गया. जिसमें फर्जी साइन की पुष्टि हो गई. 

यह भी पढ़ें: लोकसभा में आज गूंजेगा SIR का शोर? चुनाव सुधार पर चर्चा की शुरुआत करेंगे राहुल गांधी

पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार

गंभीर अनियमितता सामने आने के बाद सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ने 3 दिसंबर 2025 को थाना चिलकाना में समून के भाई अकरम और अन्य रिश्तेदार अमजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. मामला लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 31 के तहत दर्ज हुआ, जो निर्वाचन प्रक्रिया में फर्जीवाड़े को गंभीर अपराध मानता है.

Advertisement

मामले को गंभीर मानते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर ने तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए. इसके बाद पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी विनोद कुमार ने टीम गठित कर छापेमारी शुरू की. 7 दिसंबर 2025 को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दोनों वांछित आरोपियों अकरम पुत्र जमील और अमजद पुत्र जमील को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि उनके खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई चल रही है और निर्वाचन प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की अनियमितता या धोखाधड़ी को सख्ती से निपटाया जाएगा. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement