UP: थाने के अंदर भिड़े दो पक्ष, जमकर चले लात घूंसे, पुलिस वीडियो बनाती रही, जानें पूरी कहानी

सहारनपुर (Saharanpur) में दो पक्ष थाने के अंदर ही मारपीट करने लगे. दोनों में पहले से विवाद चल रहा था. दोनों रामलीला की परमिशन लेने थाने पहुंचे, जहां विवाद हो गया और हाथापाई होने लगी. इस दौरान पुलिसकर्मी खड़े होकर वीडियो बनाते रहे. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisement
थाने में भिड़े दो पक्ष. (Video Grab) थाने में भिड़े दो पक्ष. (Video Grab)

राहुल कुमार

  • सहारनपुर,
  • 11 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 2:05 PM IST

सहारनपुर (Saharanpur) के थाना तीतर में रामलीला कमेटी के सदस्यों के बीच थाने के अंदर ही मारपीट हो गई. कमेटी सदस्य ग्राम कोलाखेड़ी में रामलीला आयोजन की परमिशन लेने पहुंचे थे. दोनों में पहले से विवाद था. थाने में एक-दूसरे को देखकर बहस होने लगी. इसके बाद हाथापाई शुरू हो गई. 

यह झगड़ा पुलिसकर्मियों के सामने ही हुआ. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि दोनों पक्षों के लोग एक-दूसरे पर लात-घूंसे बरसा रहे हैं, जबकि पुलिसकर्मी खड़े होकर वीडियो बना रहे हैं.

Advertisement

यहां देखें Video

इस मामले को लेकर एसपी देहात सागर जैन ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो संज्ञान में आया है. यह वीडियो 15 से 16 दिन पुराना है, जिसमें दो पक्ष थाने पर आते हैं. एक के बाद एक अपनी एप्लीकेशन लिखवाने आए हुए थे. दोनों पक्ष रामलीला कमेटी के मेंबर हैं, आपस में ही कुछ विवाद था.

यह भी पढ़ें: जालौन: शराब के नशे में दुकानदार से मारपीट, सिपाहियों से भी की अभद्रता, पुलिस ने किया गिरफ्तार

दोनों पक्ष अपनी शिकायतें लेकर एक साथ पहुंचे थे, इस दौरान उनका आपस में झगड़ा हो गया. जिस समय थाने में प्रार्थना पत्र दिए थे, उस समय रात के करीब के 8 बज रहे थे. इंस्पेक्टर, SSI, सब इंस्पेक्टर गश्त पर थे. वहां जो वीडियोग्राफी की गई है. वीडियोग्राफी के आधार पर जिन लोगों ने भी थाने में झगड़ा किया था, उनमें से 16 लोगों को बाउंड डाउन किया गया है. तीन लोगों का शांति भंग की धाराओं में चालान किया गया था. आगे की कार्रवाई भी की गई है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement