सहारनपुर जनपद के गंगोह थाना क्षेत्र के गांधीनगर डेरा गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब गांव के 55 वर्षीय किसान कुलविंदर सिंह ने शुक्रवार देर रात खुद के सिर में तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई. मृतक कुलविंदर सिंह अत्यधिक शराब पीने का आदी बताया जा रहा है. शुक्रवार को भी उसने शराब का सेवन किया था. परिजनों के अनुसार नशे की हालत में वह घर के एक अलग कमरे में गया और खुद को तमंचे से गोली मार ली.
गोली की आवाज सुनकर घर में मौजूद उसकी पत्नी, बेटी और पिता दौड़ते हुए मौके पर पहुंचे तो देखा कि कुलविंदर खून से लथपथ हालत में बेड पर पड़ा है. परिजन तत्काल उसे गंगोह के सीएचसी केंद्र लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक जांच के बाद हालत गंभीर बताते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया. लेकिन रास्ते में ही कुलविंदर की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही गंगोह पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
यह भी पढ़ें: राधिका को मारने से पहले खुद सुसाइड करने की सोच रहा था आरोपी पिता... टेनिस प्लेयर मर्डर केस में नया ट्विस्ट
पुलिस को मौके से तमंचा भी बरामद हुआ है. पुलिस प्रथम दृष्टया इसे आत्महत्या मान रही है और शराब की लत व मानसिक तनाव को कारण बताया जा रहा है. हालांकि आत्महत्या के पीछे की असल वजह की जांच की जा रही है. मृतक के परिजन लखबीर सिंह ने बताया कि घटना की रात उनकी बहू ने आकर बताया कि चाचा, पापा ने सुसाइड कर लिया है, हम दौड़कर कमरे में पहुंचे तो वह बेड पर पड़े थे. डॉक्टरों ने चंडीगढ़ ले जाने की सलाह दी, लेकिन रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
लखबीर सिंह ने यह भी बताया कि घर में कोई झगड़ा नहीं था, लेकिन वह काफी मात्रा में शराब पीते थे. उधर, सीओ शशि प्रकाश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना गंगोह क्षेत्र में गोली लगने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. जांच के दौरान सामने आया कि कुलविंदर सिंह ने खुद को तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या की है. शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम की कार्रवाही की जा रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
नोट:- (अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)
राहुल कुमार