ठंड से बचने को कमरे में जलाई अंगीठी, दम घुटने से 2 सगे भाइयों समेत 5 लोगों की दर्दनाक मौत

हरियाणा में उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के 5 मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई. बताया जाता है कि सभी हरियाणा के कुरुक्षेत्र में मजदूरी करने गए थे और एक ही साथ रहते थे. सोमवार को सभी कमरे में अंगीठी जलाकर सो गए और दम घुटने से मौत हो गई.

Advertisement
5 मजदूरों की दम घुटने से मौत.  (Photo: Screengrab) 5 मजदूरों की दम घुटने से मौत. (Photo: Screengrab)

राहुल कुमार

  • सहारनपुर,
  • 24 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 8:08 AM IST

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के शेखपुरा कदीम के रहने वाले पांच मजदूरों की हरियाणा में दम घुटने से दर्दनाक मौत हो गई. यह हृदय विदारक घटना हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में सामने आई. जहां रोज़गार के लिए गए इन मजदूरों ने ठंड से बचने के लिए बंद कमरे में कोयले की अंगीठी जलाकर रखी व सो गए. जिससे सभी की मौत हो गई.

Advertisement

मिली जानकारी के अनुसार सभी मजदूर कुरुक्षेत्र में एक होटल में पेंटिंग का काम कर रहे थे. सोमवार रात काम खत्म करने के बाद सभी अपने कमरे में लौटे और ठंड अधिक होने के कारण कोयले की अंगीठी जला ली. रातभर बंद कमरे में अंगीठी जलने से कार्बन मोनोऑक्साइड गैस भर गई, जिससे पांचों मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई.

यह भी पढ़ें: अमरोहा: माता-पिता के बीच में सो रहे नवजात की दम घुटने से मौत, 4 साल बाद घर में गूंजी थी किलकारी, अब पसरा मातम

मंगलवार सुबह जब काफी देर तक कमरे से कोई हलचल नहीं हुई तो आसपास के लोगों और होटल स्टाफ को शक हुआ. इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर कमरे के अंदर दाखिल हुई, जहां पांचों मजदूर अचेत पड़े मिले. जिसके बाद सभी को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन सभी की मौत हो गई.

Advertisement

प्रारंभिक जांच में मौत का कारण दम घुटना बताया जा रहा है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि हो सकेगी. फिलहाल पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है. मृतकों के परिजनों ने बताया कि हादसे में दो सगे भाई नूर और सोनू भी शामिल हैं. जिनकी शादी कुछ समय पहले ही हुई थी.
 
इस घटना से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. अन्य मृतकों में रोशन सहित तीन और मजदूर शामिल हैं, जो सहारनपुर के अलग-अलग मोहल्लों के निवासी हैं. घटना की खबर जैसे ही सहारनपुर पहुंची, शेखपुरा कदीम इलाके में मातम पसर गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement