अलीगढ़ के मडराक थाना क्षेत्र के मोहनपुरा गांव में सास-दामाद की लव स्टोरी में रोज नए खुलासे हो रहा है. अपने होने वाला दामाद के साथ भागने वाली महिला के पति जितेंद्र ने कहा कि वो अपनी पत्नी अपना देवी को तलाक नहीं देगा. क्योंकि उसके छोटे-छोटे बच्चे हैं और घर पूरी तरह से टूट गया है. जितेंद्र ने कहा कि मेरे दिल का दर्द मुझे ही पता है, मैं बच्चों की हालत संभाल रहा हूं.
जितेंद्र ने आरोप लगाया कि सपना घर से साढ़े तीन लाख रुपये, करीब साढ़े पांच लाख के जेवरात और एक लाख रुपये सिक्के में लेकर गई है. दोनों के पास उसके मोबाइल भी हैं, उसने मांग की कि ये सारी चीजें उसे वापस मिलनी चाहिए.
पति जितेंद्र अपनी पत्नी को तलाक नहीं देगा
साथ ही जितेंद्र ने आरोप लगाया कि सपना को दामाद ने गुमराह किया है. जितेंद्र का दावा है कि यह लड़का पहले भी दो मामलों में ऐसा कर चुका है. वह महिलाओं को फंसा कर उनके जेवरात और पैसे लेकर फरार हो जाता है. बाद में उन्हें छोड़ देता है, यहां तक कि सड़क पर भीख मांगने की नौबत आ जाती है.
अपना देवी के भाई ने की बहन को कड़ी सजा देने की मांग
वहीं अपना देवी के भाई राजेश ने भी बहन के इस कदम की आलोचना की. उसने कहा कि उसकी बहुत बुरा किया है, यह बहन कहलाने लायक नहीं है. अगर बहन घर नहीं आती तो उसे और उसके साथ फरार हुए लड़के को कड़ी सजा मिलनी चाहिए.
अकरम खान