'रशियन लड़कियों का डांस कराना चाहता हूं', प्रत्याशी के नाम से EC को लिखा लेटर Viral

कानपुर से एक लेटर वायरल हुआ है, जिसमें एक निर्दलीय प्रत्याशी ने EC से रशियन डांस और लोगों को फ्री में दारू पिलाने की अनुमति मांगी है. लेटर के वायरल होने के बाद अधिकारी हरकत में आए. इन सबके बीच एक वीडियो भी वायरल हुआ जिसमें रशियन लड़की डांस करती दिख रही है. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.

Advertisement
कानपुर में एक प्रत्याशी का चुनाव आयोग को ल‍िख लेटर हुआ वायरल कानपुर में एक प्रत्याशी का चुनाव आयोग को ल‍िख लेटर हुआ वायरल

रंजय सिंह

  • कानपुर,
  • 03 मई 2023,
  • अपडेटेड 9:26 PM IST

उत्तर प्रदेश के कानपुर में निकाय चुनाव को लेकर घमसान मचा हुआ है. सभी राजनीतिक पार्टियां वोटरों को लुभाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही हैं. ऐसे में काकादेव के वार्ड 30 के निर्दलीय प्रत्याशी द्वारा रिटर्निंग ऑफिसर को लिखा लेटर वायरल हो हुआ है. जिसमें उसने EC से रशियन लड़कियों का डांस और लोगों को शराब पिलाने की भी अनुमति मांगी. 

Advertisement

इस लेटर के वायरल होने के बाद अधिकारी हरकत में आए. इन सबके बीच एक वीडियो भी वायरल हुआ जिसमें रशियन लड़की डांस करती दिख रही है. एसीपी ब्रजनारायण सिंह ने इसकी जांच के आदेश दिए. वार्ड 30 से निर्दलीय प्रत्याशी एडवोकेट संजय दुबे चुनाव लड़ रहे हैं. लेटर में लिखा गया है, डांसर की उम्र 20 साल के लगभग होगी और  लोगों को दारू देने की भी अनुमति मांगी गई. निर्दलीय प्रत्याशी संजय दुबे का चुनाव चिन्ह पेंसिल है.

कानपुर में एक उम्‍मीदवार का चुनाव आयोग को ल‍िख लेटर वायरल

रशियन डांस कराने की मांगी अनुमति

अंबेडकरनगर के निर्दलीय प्रत्याशी संजय दुबे ने कैमरे पर तो कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. लेकिन फोन पर बात करते हुए उन्होंने बताया कि उन्होंने इस तरह का कोई लेटर नहीं लिखा है. यह लेटर 2 दिन से वायरल हो रहा है, जिसकी वजह उनके लिए चुनाव खत्म हो गया है.  इस लेटर को लेकर उन्होंने डीएम के साथ-साथ जिला निर्वाचन आयोग को भी पत्र लिखकर इसकी जांच कराने की मांग की है. पुलिस इस मामले की जांच गंभीरता से जांच करने में जुटी है.   

Advertisement

पुलिस वायरल लेटर की जांच में जुटी 

बता दें, कानपुर में 11 मई को वोट डाले जाएंगे. निकाय चुनाव में 600 पोलिंग पार्टियों के करीब 3 हजार कर्मचारी मतदान करवाएंगे. पहली पाली सुबह 9 बजे से 11 बजे तक, दूसरी पाली 12 से 2 बजे तक और तीसरी पाली शाम 3 बजे से 5 बजे के बीच होगी.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement