अयोध्या में दशहरा, रामलीला, दीपोत्सव को लेकर हुई समीक्षा बैठक, 14 कोसी परिक्रमा पर भी चर्चा

अयोध्या में 24 अक्टूबर को दशहरा, 14 से 24 अक्टूबर तक रामलीला का आयोजन होगा. वहीं 11 नवम्बर को अयोध्या में दीपोत्सव होगा. इसके बाद 20 और 21 नवम्बर को चौदह कोसी परिक्रमा, 22 और 23 नवम्बर को पंच कोसी परिक्रमा होती है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु और साधु संत परिक्रमा मार्ग पर पैदल चलते हैं.

Advertisement
अयोध्या में दशहरा, रामलीला, दीपोत्सव को लेकर की गई समीक्षा बैठक अयोध्या में दशहरा, रामलीला, दीपोत्सव को लेकर की गई समीक्षा बैठक

शिल्पी सेन

  • लखनऊ,
  • 14 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 7:12 PM IST

अयोध्या में आगामी दिनों में होने वाले कार्यक्रमों को लेकर यूपी सरकार ने समीक्षा बैठक की. यूपी सरकार के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने तैयारियों के लिए समीक्षा बैठक की. दशहरा, रामलीला, दीपोत्सव, 14 कोसी परिक्रमा, पंच कोसी परिक्रमा और पूर्णिमा स्नान के पर्व के लिए पुलिस और प्रशासन की तैयारियों की बैठक में समीक्षा की गयी.

अयोध्या में 24 अक्टूबर को दशहरा, 14 से 24 अक्टूबर तक रामलीला का आयोजन होगा. वहीं 11 नवम्बर को अयोध्या में दीपोत्सव होगा. इसके बाद 20 और 21 नवम्बर को चौदह कोसी परिक्रमा, 22 और 23 नवम्बर को पंच कोसी परिक्रमा होती है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु और साधु संत परिक्रमा मार्ग पर पैदल चलते हैं. दीपोत्सव और दशहरे के अलावा परिक्रमा में भी लाखों की संख्या में श्रद्धालु शामिल होते हैं. 

Advertisement

अयोध्या आने वालों के लिए सुगम यातायात व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था की तैयारी की समीक्षा की गयी. मौजूदा पार्किंग स्थल के अलावा अलग से पार्किंग के लिए 29 स्थलों को चिह्नित किया गया है. समीक्षा बैठक में पार्किंग के लिए विशेष एप बनाने पर भी चर्चा हुई, जिससे लोगों को पार्किंग स्थल पर खाली जगह की जानकारी हो सके.

बैठक में डीजीपी, नगर विकास, परिवहन, पर्यटन विभागों के आला अधिकारी और VC के माध्यम से अयोध्या के कमिश्नर, ज़िलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक समेत सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारी शामिल हुए.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement