कबाड़ खरीदने वाले के पास पहुंची नौकरी करने, गिफ्ट में मिला 80 करोड़ का बंगला, जानें रवि और काजल की लव स्टोरी

Noida News: नोएडा के स्क्रैप माफिया गैंगस्टर रवि काना (Ravi kana) और उसकी गर्लफ्रेंड (Girlfriend Kajal Jha) काफी समय से फरार थे. रेड कॉर्नर नोटिस जारी हो गया था. दोनों के बारे में पुलिस को खबर मिली थी कि वे थाईलैंड भाग गए हैं, इसी के बाद से पुलिस अपने समकक्षों के संपर्क में थी. दोनों को थाईलैंड से गिरफ्तार कर लिया गया है. अब उन्हें नोएडा लाने की तैयारी है.

Advertisement
थाईलैंड से हुई रवि और काजल की गिरफ्तारी. थाईलैंड से हुई रवि और काजल की गिरफ्तारी.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 2:22 PM IST

नोएडा का स्क्रैप माफिया गैंगस्टर रवि काना (Ravi kana) और उसकी गर्लफ्रेंड काजल झा (Girlfriend Kajal jha) को थाईलैंड (Thailand) में पकड़ लिया गया है. रवि काना और काजल झा (Kajal Jha) के खिलाफ पुलिस ने लुकआउट नोटिस और रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था. पुलिस को खबर मिली थी कि दोनों थाईलैंड भाग गए हैं, जिसके बाद पुलिस ने थाईलैंड की पुलिस से संपर्क किया.

Advertisement

रवि काना ग्रेटर नोएडा का सबसे बड़ा स्क्रैप माफिया और स्टील तस्कर है. उसके काले कारोबार में उसकी गर्लफ्रेंड काजल झा भी शामिल है. रवि काना और काजल झा (Kajal jha) को भारत लाने के लिए नोएडा पुलिस कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने में जुटी है.

रवि और काजल दोनों काफी समय से फरार थे. नोएडा पुलिस (Noida police) ने दोनों के खिलाफ लुकआउट (Lookout) और रेड कॉर्नर नोटिस (Red Corner Notice) जारी किया था. पुलिस को सूचना मिली थी कि दोनों थाईलैंड भाग गए हैं, तभी से नोएडा पुलिस लगातार अपने थाई समकक्षों के संपर्क में थी.

यह भी पढ़ें: माफिया काजल झा की दिल्ली में 80 करोड़ की कोठी जब्त, गैंगस्टर रवि काना का संभालती है काला कारोबार

गैंगस्टर रवि काना के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट और गैंगरेप का केस दर्ज है. एक महिला ने उसके खिलाफ रेप का केस दर्ज कराया था, इसके बाद से पुलिस 1 जनवरी 2024 से रवि की तलाश कर रही थी. पुलिस ने रवि काना के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की, लेकिन वह नहीं मिला. बाद में पुलिस ने काजल झा के खिलाफ केस दर्ज किया. रवि काना की पत्नी सहित 14 अन्य लोगों के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.

Advertisement

रवि काना के खिलाफ 11वां केस 30 दिसंबर 2023 को नोएडा के सेक्टर 39 पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया था. इस केस में एक महिला ने आरोप लगाया था कि रवि काना उन पांच लोगों में शामिल था, जिन्होंने पहले उसके साथ रेप किया, फिर वीडियो बना लिया था. इसके बाद धमकी दी जा रही थी.

यह भी पढ़ें: कौन है माफिया काजल झा, जिसने दिल्ली में बना लिया था 80 करोड़ का बंगला, पुलिस कर चुकी है सील

महिला ने पुलिस को बताया था कि यह घटना कुछ महीने पहले की है, जब वह नौकरी की तलाश में थी. वह रवि काना के सहयोगी राजकुमार और मेहमी से मिली थी, जिन्होंने नौकरी के बहाने बुलाया था. शिकायत में आगे कहा गया कि दोनों उसे एक स्थान पर ले गए, जहां रवि काना अपने दो अन्य सहयोगियों आजाद और विकास के साथ वहां आ गया. वहां सभी ने उसके साथ रेप किया था.

पुलिस ने 200 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति कर दी है सील

नोएडा पुलिस ने गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर और दिल्ली में गैंगस्टर रवि काना की लगभग 200 करोड़ की संपत्ति सील कर दी थी. इसमें दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में 80 करोड़ रुपये कीमत का बंगला भी शामिल है. ये बंगला रवि ने अपनी गर्लफ्रेंड काजल झा के नाम पर खरीदा था. नोएडा पुलिस ने बुलंदशहर के खुर्जा में 40 बीघा जमीन भी सील कर दी. पुलिस का कहना है कि आरोपी ने यह संपत्ति विभिन्न अपराधों से अर्जित धन से बनाई है.

Advertisement

कब और कैसे हुई रवि काना और काजल झा की मुलाकात?

काजल झा और रवि काना की मुलाकात तब हुई थी, जब काजल नौकरी की तलाश में उसके पास पहुंची थी. काजल ने रवि के यहां काम शुरू किया, इसके बाद दोनों के बीच नजदीकी बढ़ी और काजल रवि की कंपनियों का पूरा काम संभालने लगी.

गैंगस्टर रवि नागर उर्फ रवि काना के काले कारोबार में साथ देने वाली उसकी गर्लफ्रेंड काजल झा भी पुलिस के निशाने पर आ गई. ग्रेटर नोएडा पुलिस ने दक्षिण दिल्ली की न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में उसका 80 करोड़ का बंगला सील कर दिया था. यह बंगला रवि ने काजल को गिफ्ट किया था.

यह प्रॉपर्टी रवि काना और उसके गिरोह से जुड़ी कुल 200 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति का हिस्सा है, जो दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में अवैध स्क्रैप कारोबार से बनाई गई.

पुलिस का कहना है कि रवि काना 16 सदस्यों वाले गिरोह के साथ क्षेत्र में व्यवसाइयों से जबरन वसूली करता था. अवैध तरीके से लोहे और स्क्रैप सामग्री की खरीद और बिक्री करता था. रवि काना गैंगस्टर हरेंद्र प्रधान का भाई है. साल 2014 में हरेंद्र प्रधान को मार दिया गया था. इसके बाद रवि काना ने गैंग संभाल लिया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement