मंच छोड़ स्कूटी पर पान खाने निकले लंकापति... रामलीला में रावण का अनोखा अंदाज, वायरल हुआ वीडियो

सहारनपुर की ऐतिहासिक रामलीला में इस बार रावण का अंदाज़ कुछ ऐसा दिखा कि लोग ठहाके लगाते-लगाते लोटपोट हो गए। स्कूटी पर बैठकर पान खाने निकले ‘लंकापति’ का वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है और लोग तरह-तरह के मज़ेदार कमेंट्स कर रहे हैं.

Advertisement
स्कूटी पर सवार हुआ रावण. (Photo: Screengrab) स्कूटी पर सवार हुआ रावण. (Photo: Screengrab)

राहुल कुमार

  • सहारनपुर,
  • 24 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 3:45 PM IST

यूपी में सहारनपुर की रामलीला सुर्खियों में है. रामायण का वह पात्र, जिसे हमेशा मंच पर सोने की लंका का राजा, तलवार और अट्टहास के साथ देखा जाता है, अचानक दर्शकों को चौंकाकर स्कूटी पर पान खाने निकल पड़ा. जी हां, बात हो रही है रावण का किरदार निभा रहे कलाकार टिल्लू पंडित की, जो रावण का किरदार निभाते हुए अचानक मंच से उतरकर स्कूटी पर सवार हुए और पान खाने के लिए निकल पड़े. उनका यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

Advertisement

दरअसल, सहारनपुर की रामलीला में जब दर्शक मंच पर रावण का युद्ध और संवाद सुनने का इंतजार कर रहे थे, तभी एक अलग ही नजारा सामने आया. रावण के गेटअप में सिर पर भारी मुकुट, लंबी मूंछें और सोने जैसी पोशाक पहने कलाकार टिल्लू पंडित अचानक स्कूटी पर सवार हुए और सीधे पान की दुकान पर पहुंच गए. इस दौरान उन्हें देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी. लोग मोबाइल कैमरे ऑन करके वीडियो बनाने लगे.

यहां देखें Video

यह वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. लोगों ने मजेदार कमेंट्स करना शुरू कर दिया. किसी ने लिखा- लगता है पुष्पक विमान सर्विसिंग पर गया है. तो किसी ने चुटकी लेते हुए लिखा- रावण अब 21वीं सदी का मॉडर्न वर्जन बन गया. कुछ ने यह भी लिखा कि अगली बार रावण युद्धभूमि में भी स्कूटी से ही पहुंचेगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें: रावण की पत्नी, अप्सरा या मेंढकी... कौन थी मंदोदरी, रामलीला में जिसका किरदार निभाएंगी पूनम पांडेय

खुद रावण का रोल निभा रहे टिल्लू पंडित ने भी इस मजेदार वाकये पर हंसी-मजाक में जवाब दिया. उन्होंने बताया कि वह पिछले तीन-चार दिनों से पान खाने नहीं जा पाए थे. अचानक इच्छा हुई तो बिना गेटअप बदले ही स्कूटी पर बैठकर दुकान पहुंच गए. टिल्लू कहते हैं कि ये सब अनजाने में हुआ था, लेकिन जिस तरह लोगों ने इसे एंजॉय किया और वायरल कर दिया. रामलीला देखने आए लोगों ने इस दृश्य को कैमरे में कैद कर लिया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement