आगरा: लाल किला परिसर के शौचालय से मिला 6 फुट लंबा 'रैट स्नेक', वर्ल्ड लाइफ SOS की टीम ने किया रेस्क्यू

आगरा में लाल किला परिसर के एक शौचालय से छह फुट लंबे रैट स्नेक को बचाया गया. आगरा किले के संरक्षण सहायक (सीए) कलंदर ने कहा कि सांप कार्यालय परिसर के पास एक शौचालय में पाया गया था, न कि पर्यटकों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले शौचालय में.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.

aajtak.in

  • आगरा,
  • 08 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 8:24 PM IST

उत्तर प्रदेश के आगरा में लाल किला परिसर के एक शौचालय से छह फुट लंबे रैट स्नेक को बचाया गया. दरअसल, आगरा किले के कर्मचारियों ने शौचालय की सीट पर सांप को लिपटा देखा, तो उसे बचाने के लिए एक एनजीओ को बुलाया. सूचना पर पहुंची एनजीओ की दो लोग ने सांप को सुरक्षित निकाल लिया. एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि यह घटना पिछले सप्ताह गुरुवार को हुई थी.

Advertisement

आगरा किले के संरक्षण सहायक (सीए) कलंदर ने कहा कि सांप कार्यालय परिसर के पास एक शौचालय में पाया गया था, न कि पर्यटकों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले शौचालय में. वहीं, वाइल्डलाइफ एसओएस के सह-संस्थापक और सीईओ कार्तिक सत्यनारायण ने कहा, हम लाल किला के सतर्क कर्मचारियों की सराहना करते हैं, जिन्होंने हमसे संपर्क करके जिम्मेदारी से काम किया.

ये भी पढ़ें- 'सिर्फ शनिवार-रविवार को काटता है सांप', बचने के लिए चाचा घर पहुंचा शख्स, फिर भी छठी बार बना शिकार

6 फुट लंबे रैट स्नेक को शौचालय से बचाया

लोगों को सांप जैसे जंगली जानवरों के साथ सह-अस्तित्व के महत्व को समझना चाहिए और इन घटनाओं की तुरंत रिपोर्ट करनी चाहिए. वाइल्ड लाइफ एसओएस में संरक्षण परियोजनाओं के निदेशक बैजू राज एम.वी. ने कहा, वाइल्ड लाइफ एसओएस रैपिड रिस्पांस यूनिट ने 6 फुट लंबे रैट स्नेक को आगरा के लाल किले के शौचालय से बचाया है. 

Advertisement

राज ने आगे कहा, शहर में बारिश शुरू होने के कारण हमें सरीसृपों के लिए आने वाली कॉल में बढ़ोतरी देखी गई है. बारिश के मौसम में मानव बस्तियों के अंदर सांपों को देखना असामान्य नहीं है. हमारी टीम ऐसे परिदृश्यों को संभालने के लिए अच्छी तरह से प्रशिक्षित है. हमारी टीम सांपों और मनुष्यों की भलाई सुनिश्चित करने के लिए त्वरित कार्रवाई करती है.

रैट स्नेक खासतौर पर चूहे का शिकार करता है

बता दें कि रैट स्नेक खासतौर पर चूहे का शिकार करता है. ये सांप चूहे से भी ज्यादा तेज दौड़ता है. यही वजह है कि चूहा सिर्फ बिल्ली की खुशबू से ही नहीं इस सांप की खुशबू से भी दूर भागता है. बारिश के मौसम में चूहे अपने बिल से बाहर आ जाते हैं. बस इसी मौके का फायदा उठाने के लिए रैट स्नेक उनका शिकार करने पहुंच जाता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement