रेप केस दर्ज होने पर किया सुसाइड, पिता बोले- 2.5 लाख नहीं देने पर कराया था फर्जी केस  

बस्ती में रेप का आरोपी ने पंखे से दुपट्टे बांधकर फांसी लगा लिया. जानकारी के मुताबिक, साल 2022 में न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया था. आरोप है कि लड़की के पिता ने केस में सुलह के लिए ढाई लाख रुपए मांग की थी. रुपये की मांग और रेप का फर्जी केस से युवक डिप्रेशन में रहने लगा था.

Advertisement
परिजनों में मातम परिजनों में मातम

संतोष सिंह

  • बस्ती,
  • 17 मई 2023,
  • अपडेटेड 5:22 PM IST

उत्तर प्रदेश के बस्ती में रेप के आरोपी ने सुसाइड कर लिया. मृतक के पिता का आरोप है कि लड़की का पिता ढाई लाख रुपये मांग रहा था. नहीं देने पर करीब 6 महीने पहले मेरे बेटे पर कोर्ट से रेप का फर्जी केस दर्ज करा दिया था. इसके बाद भी वे सुलह के लिए रुपयों की मांग कर रहे थे.

इसको लेकर विवाद था और हम पैसे देने की स्थिति में नहीं थे. इस वजह से डिप्रेशन में गए बेटे ने सुसाइड कर लिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामला दुबौलिया थाना क्षेत्र के अशोक पुर बलूईया गांव का है. यहां के रहने वाले 17 साल के युवक के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर रेप का केस दर्ज किया गया था.

Advertisement

पंखे से दुपट्टे बांधकर लगा ली फांसी

इस वजह से वह सोमवार की रात करीब साढ़े दस बजे उसने अपने कमरे में दुपट्टा बांधकर फांसी लगा ली. परिजन आनन-फानन में युवक को इलाज के लिए सीएचसी दुबौलिया ले गए. वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजनों ने एंबुलेंस से शव को घर पहुंचाने को कहा, लेकिन अस्पताल के लोगों ने मना कर दिया.

अस्पताल से बाइक पर ले जा रहे थे शव

इसके बाद परिजन शव को लेकर सीएससी के बाहर सुबह होने का इंतजार करने लगे. मंगलवार सुबह परिजन किसी तरह से बाइक पर शव को रखकर घर की ओर चल दिए. करीब दो किलोमीटर दूर बैजलपुर गांव के पास पहुंचने पर शव को आगे ले जाना मुश्किल हो रहा था. 

सुबह होते ही सड़क किनारे लगने लगी लोगों की भीड़

Advertisement

इसके बाद परिजन सड़क किनारे ही शव रखकर किसी गाड़ी का इंतजार करने लगे. सुबह होने पर सड़क किनारे भीड़ जुटने लगी और किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी. मौके पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जानकारी के मुताबिक, मृतक के पिता घर पर ही रह कर मेहनत मजदूरी कर परिवार चलाते हैं. 

पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंपा- एडिशनल एसपी 

मामले में अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्रनाथ चौधरी ने बताया कि दुबौलिया थाना क्षेत्र में रहने वाला युवक पर 2022 में न्यायालय के आदेश पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया गया था. इसमें आरोपी ने सोमवार की रात किसी कारणों से आत्महत्या कर ली.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. मामले की जांच की जा रही है. इसमें जो तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement