10वीं की छात्रा को नशीला पदार्थ खिलाकर रेप का प्रयास, पीड़िता के दोस्त के खिलाफ केस दर्ज

UP Crime: छात्रा जब अपने दोस्त के घर पहुंची तो उसने कुछ नशीला पदार्थ खिलाया और वह बेहोश हो गई. इसके बाद आरोपी ने उसका नग्न वीडियो बनाया और ब्लैकमेल कर छात्रा पर शारीरिक संबंध बनाने के लिए दवाब बनाने लगा. छात्रा ने ऐसा करने से इनकार किया तो आरोपी ने उसका वीडियो वायरल कर दिया.  

Advertisement
(प्रतीकात्मक फोटो) (प्रतीकात्मक फोटो)

अमित श्रीवास्तव

  • झांसी ,
  • 15 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 3:57 PM IST

उत्तर प्रदेश के झांसी में एक नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया गया. पीड़िता का आरोप है कि पहले उसे नशीला पदार्थ खिलाया फिर उसका नग्न वीडियो बनाकर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाया. जब उसने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उसका वीडियो वायरल कर दिया. 

पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने रेप और ब्लैकमेल की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 17 वर्षीय नाबालिग छात्रा अपने दादा-दादी के पास रहकर 10वीं की पढ़ाई कर रही है. छात्रा की नितिन पाल नाम के लड़के से दोस्ती थी. पुलिस का कहना है कि आरोपी नितिन पाल ने पहले स्कूल के पास किराये पर कमरा लिया फिर वो छात्रा को वहां बुलाने लगा. 

Advertisement

छात्रा का नग्न वीडियो बनाकर रेप का प्रयास

एक दिन छात्रा जब उसके घर पहुंची तो उसने कुछ नशीला पदार्थ खिलाया और वह बेहोश हो गई और आरोपी ने उसका नग्न वीडियो बनाया और छात्रा पर शारीरिक संबंध बनाने के लिए दवाब बनाने लगा. छात्रा ने ऐसा करने से इनकार किया तो आरोपी ने उसका वीडियो वायरल कर दिया.  

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

इस मामले पर पुलिस अधीक्षक गोपी नाथ सोनी  ने बताया कि दवसीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा के साथ उसके साथी द्वारा दुष्कर्म करने तथा उसके आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने संबंधी प्रकरण में अभियोग पंजीकृत किया है. मामले की जांच की जा रही है, उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई भी की जाएगी. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement