पाकिस्तान की माहिरा रामपुर में सरकारी टीचर? पहचान छिपाकर बनी फरजाना मैडम

रामपुर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां पाकिस्तानी नागरिकता रखने के बावजूद एक महिला वर्षों तक सरकारी शिक्षिका के पद पर कार्यरत रही. पहचान छिपाकर और कथित रूप से फर्जी दस्तावेजों के सहारे नौकरी पाने का यह मामला अब पुलिस जाँच के दायरे में है. शिक्षा विभाग की रिपोर्ट पर आरोपी महिला के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है.

Advertisement
पाकिस्तान की माहिरा रामपुर में बनी सरकारी टीचर? पाकिस्तान की माहिरा रामपुर में बनी सरकारी टीचर?

आमिर खान

  • रामपुर,
  • 08 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 7:17 AM IST

उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में सरकारी नौकरी से जुड़ा एक गंभीर और संवेदनशील मामला उजागर हुआ है. एक महिला, जिसने पाकिस्तानी नागरिकता होने के बावजूद खुद को भारतीय नागरिक बताकर वर्षों तक बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षिका के रूप में नौकरी की, उसके खिलाफ अब आपराधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है. आरोपी महिला की पहचान माहिरा अख्तर उर्फ फरजाना के रूप में हुई है.
 
1979 में पाकिस्तानी व्यक्ति से शादी करने के बाद पाकिस्तानी बनी महिला 'माहिरा' तलाक के बाद 'फरजाना' बन कर पाकिस्तानी पासपोर्ट पर भारत लौट आयी. 1985 में उसने रामपुर में ही दूसर शादी कर अपनी पुरानी भारतीय नागरिकता पर ही बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षिका की नौकरी कर ली. पूर्व में माहिरा की शिक्षा और बीटीसी का प्रशिक्षण भी रामपुर में ही हुआ था तथा 1991 में रामपुर जिला अधिकारी द्वारा उसे निवास प्रमाण पत्र भी जारी किया गया. जिसके आधार पर वह लंबे समय तक सरकारी नौकरी करती रही.

Advertisement

पाकिस्तानी नागरिकता का जब राज़ खुला तो शिक्षा विभाग ने उस पर कार्रवाई करते हुए निलंबित किया और फिर बाद में बर्खास्त कर दिया. अब बेसिक शिक्षा विभाग की रिपोर्ट पर पुलिस ने माहिरा उर्फ फरजाना के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर ली है.

इस विषय पर अपर पुलिस अधीक्षक रामपुर अनुराग सिंह ने बताया, थाना अजीम नगर अंतर्गत एक ग्राम कुम्हारिया प्राथमिक विद्यालय में एक शिक्षिका थी, श्रीमती माहिरा अख्तर, उनके ऊपर एक अभियोग पंजीकृत किया गया है. ये 318(4) 336 338 340 बीएनएस धोखाधड़ी और कूट रचना का मामला है. उन पर यह आरोप लगाया गया है कि वह पाकिस्तानी नेशनल होने के बावजूद  यहां शिक्षा विभाग में नौकरी कर रही थी. इस नौकरी के लिए उन्होंने अपना फर्जी निवास प्रमाण पत्र भी बनाया था. इस मामले में केस दर्ज हो गया है और उसकी जांच चल रही है.
 

Advertisement



 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement