नाबालिग बच्ची को जंगल में ले जाकर किया रेप, पुलिस ने एनकाउंटर के बीच आरोपी को पकड़ा

उत्तर प्रदेश के रामपुर में सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने बच्ची को जंगल में ले जाकर रेप की वारदात को अंजाम दिया. बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस मामले में पुलिस ने एनकाउंटर के बीच आरोपी को अरेस्ट कर लिया है. पुलिस कार्रवाई में जुटी है.

Advertisement
नाबालिग लड़की से रेप. (Representational image) नाबालिग लड़की से रेप. (Representational image)

आमिर खान

  • रामपुर,
  • 17 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 12:41 PM IST

उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में 11 साल की दलित बच्ची के साथ रेप की घटना सामने आई है.  इस मामले में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि दान सिंह नाम का युवक बच्ची को बहला फुसलाकर जंगल ले गया, जहां घटना को अंजाम दिया गया. बच्ची को मेरठ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. सैफनी पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

Advertisement

पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र ने बताया कि थाना सैफनी में महिला ने आवेदन दिया कि उसकी नाबालिग बच्ची बोलने और सुनने में असमर्थ है, किसी ने उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया है. इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की. तीन टीमों ने आरोपी की तलाश शुरू की. 

यह भी पढ़ें: साली का रेप, पत्नी का मर्डर और कब्र से निकली लाश... छोटी बहन ने ऐसे खोला नाजिया के मर्डर का राज

जब पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही थी, तभी उसने  पुलिस टीम पर फायर कर दिया. इस दौरान पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई, जिससे आरोपी घायल हो गया इसके बाद पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया. पूछताछ में उसने अपना नाम दान सिंह पुत्र श्री हरपाल सिंह बताया है.

आरोपी खरसोल गांव का रहने वाला है. उसकी उम्र 24 वर्ष है. घटना को लेकर इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य और सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध हैं. बालिका को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस का कहना है कि घटना के बाद जब सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तो उसमें आरोपी नजर आ रहा है. बच्ची अपने घर से निकलकर बाहर जाती दिख रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement