लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा दिए बयान के बाद बवाल मच गया. इसपर आज यूपी बीजेपी के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तीखा हमला बोला. उन्होंने राहुल गांधी पर हिंदुओ का अपमान करने का आरोप लगाया और कहा कि बार-बार लॉन्च करने के बाद भी वो अपनी जगह नहीं बना पा रहे हैं.
भूपेंद्र चौधरी ने लखनऊ में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि राहुल गांधी को हिंदुओ पर बयानबाजी करने के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए. वे झूठ बोलने में एक्सपर्ट हैं और उसके बाद तुरंत भाग जाने में भी. कांग्रेस की यह पुरानी आदत है हिंदुओं को बदनाम करो. उन्होंने पहली बार ऐसा नहीं किया है.
यह भी पढ़ें: 'शॉक्ड हूं, मेरे भाषण के एक बड़े हिस्से को कार्यवाही से हटाया गया', राहुल गांधी ने स्पीकर को लिखी चिट्ठी
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने आगे कहा कि राहुल गांधी ने अग्निवीर और किसानों पर भी गलत बयानबाजी की है. 1984 में कांग्रेस राज में ही सिखों का नरसंहार हुआ था, ये सबको पता है. आपातकाल में इन्हीं कांग्रेसियों ने आम जनता को प्रताड़ित किया था. पूर्व में इनकी सरकारों के मंत्रियों ने हिंदुओ को आतंकवादी कहा था. अब राहुल गांधी ने अपने भाषण से नेता प्रतिपक्ष के पद का अपमान किया है.
बकौल भूपेंद्र चौधरी- राहुल गांधी पंजाब और पश्चिम बंगाल में हुई घटना को लेकर कुछ नहीं बोलते हैं. केरल में अपने सहयोगी द्वारा हिंसा बढ़ने को लेकर कुछ नहीं बोले लेकिन हिंदुओं को बार-बार बदनाम करने का काम करते हैं. इन्हीं के सरकार के समय तत्कालीन गृहमंत्री पी. चिदंबरम ने हिंदुओं को आतंकवादी कहा था, इसके बाद सुशील कुमार शिंदे ने भी हिंदुओं को आतंकी बताया था. और अब राहुल हिंदुओं को हिंसक कह रहे हैं.
यह भी पढ़ें: हिंदुओं को लेकर राहुल गांधी के बयान पर RSS और VHP का आया रिएक्शन, अवधेशानंद गिरी समेत साधु संतों ने की माफी की मांग
इतना ही नहीं राहुल गांधी संसद के पटल पर ईश्वरों की फोटो दिखा रहे हैं. अपमान कर रहे हैं. ये आचरण मर्यादित नहीं है. उनका मकसद सिर्फ और सिर्फ हिंदुओं को नीचा और गलत दिखाना है. इसके अलावा राहुल ने अग्निवीर योजना का नाम लेते हुए कहा कि शहीदों को मुवावजा नहीं दिया जाता लेकिन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तुरंत राहुल को एक्सपोज कर दिया और कहा कि 1 करोड़ मुआवजा दिया जाता है. कांग्रेस पार्टी हमेशा सेना पर सवाल करती है उसे कठघड़े में खड़ा करने का काम करती है.
भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि अयोध्या के नाम पर भी राहुल गांधी ने देश को भ्रमित करने का काम किया है. उन्होंने कहा है कि जिनके घर-मकान टूटे उनको मुआवजा नहीं मिला, जबकि सभी को उचित मुआवजा सरकार द्वारा दिया गया है. बकायदा प्रशासन ने विधिवत रूप से इसके आंकड़े जारी किए हैं.
सत्यम मिश्रा