PUBG खेलते-खेलते शादीशुदा महिला को हुआ प्यार, फिर पति को दी 55 टुकड़ों में काटने की धमकी

उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में PUBG गेम ने एक परिवार को तोड़ दिया. एक महिला को गेम खेलते-खेलते प्रेम हो गया. उसने पति को 55 टुकड़ों में काटने की धमकी दी. परेशान पति ने अपनी जान और बच्चे की सलामती के लिए पत्नी को उसके प्रेमी संग भेज दिया. मामला पुलिस तक पहुंचा, जांच जारी है.

Advertisement
प्रेमी के साथ भागी शादीशुदा महिला प्रेमी के साथ भागी शादीशुदा महिला

नाह‍िद अंसारी

  • महोबा ,
  • 26 जून 2025,
  • अपडेटेड 7:27 PM IST

उत्तर प्रदेश के महोबा जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां ऑनलाइन गेम PUBG ने एक परिवार को तबाह कर दिया. मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के भटीपुरा मोहल्ले का है. यहां रहने वाले 30 वर्षीय शीलू रैकवार मिठाई बनाने का काम करते हैं.

साल 2022 में शीलू की शादी बांदा जिले की आराधना से हुई थी. शादी के कुछ समय बाद ही आराधना को PUBG की लत लग गई. गेम खेलते-खेलते उसकी लुधियाना निवासी युवक शिवम से ऑनलाइन दोस्ती हुई, जो बाद में प्रेम में बदल गई.

Advertisement

PUBG खेलते-खेलते शादीशुदा महिला को हुआ प्यार 

शीलू के अनुसार, वह दिनभर दुकान पर रहता था, जबकि उसकी पत्नी घर पर PUBG खेलती थी. धीरे-धीरे उसने पति से दूरी बनानी शुरू कर दी. वह झगड़ा करती और बच्चे को मारकर झूठे आरोप लगाने की कोशिश करने लगी. डेढ़ साल के मासूम बेटे के शरीर पर अब भी चोट के निशान हैं.

जब पति ने समझाने की कोशिश की, तो आराधना ने उसे जान से मारने की धमकी दी. उसने कहा कि अगर पति उनके बीच आया, तो उसे 55 टुकड़ों में काटकर ड्रम में भर देगी.

पति को दी जान से मारने की धमकी 

बीते दिन अचानक 900 किमी दूर से प्रेमी शिवम उसके घर पहुंचा और हंगामा किया. आराधना ने प्रेमी संग जाने की जिद ठानी. आखिरकार शीलू ने अपनी और बेटे की सुरक्षा के लिए पुलिस में शिकायत की. पुलिस ने शिवम को शांतिभंग में चालान किया. आराधना ने पति और बेटे को छोड़कर शिवम के साथ जाने का फैसला किया. फिलहाल शीलू बेटे के साथ रह रहा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement