आजमगढ़: प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या, दोस्तों से पैसों को लेकर था विवाद

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया हैं. हत्या का आरोप दोस्तों पर लगा हैं. दोस्तों के साथ पैसों को लेकर प्रॉपर्टी डीलर का कई दिनों से विवाद चल रहा था. पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को हिरासत में लिया है. 

Advertisement
आजमगढ़ में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या आजमगढ़ में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या

राजीव कुमार

  • आजमगढ़,
  • 27 जून 2023,
  • अपडेटेड 11:28 PM IST

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में एक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक के भाई ने हत्या का आरोप उनके साथियों पर लगाया है. भाई ने बताया कि जमीन, एग्रीमेंट और पैसों को लेकर विवाद चल रहा था. पुलिस ने भाई की शिकायत पर मामला दर्ज कर पांच संदिग्धों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही रही है.

Advertisement

दरअसल, मुबारकपुर थाना क्षेत्र के सर्विस रोड पर हरिकांत यादव (उम्र- 32 साल) नाम के शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वह मोजरापुर गांव के रहने वाले थे और जमीन खरीदने और बेचने का काम करते थे. हत्या कि खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई. मृतक के भाई रमाकांत यादव ने दो अज्ञात समेत चार लोगों पर गोली मारने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है. 

दोस्तों से जमीन के पैसों को लेकर था विवाद

मृतक के भाई ने बताया कि उनके भाई पिछले पांच साल से प्रॉपर्टी डीलर का काम कर रहे थे. लेकिन दो महीने से उनका अपने साथियों से जमीन बेचने और एग्रीमेंट को लेकर विवाद चल रहा था. उनके साथियों ने जमीन बेचा लेकिन उनके हिस्से का पैसा नहीं दिया था.

Advertisement

मृतक के भाई ने आगे बताया कि इसी को लेकर रात को लगभग नौ बजे जब वो खाना खा रहे थे तो आरोपियों ने उन्हें पैसे देने के बहाने बुलाया था. जब वह जाने लगे तो पत्नी ने उन्हें रात में जाने से मना किया. जैसे ही वह घटनास्थल पर पहुंचे साथियों से विवाद शुरू हो गया. उसके बाद आरोपियों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी.

पांच को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी: एसपी

इस मामले पर आजमगढ़ के एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि 25 जून कि रात हरिकांत यादव की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. जमीन बेचने को लेकर हुए विवाद में ये हत्या की गई है. इस मामले में तीन आरोपियों को नामजद किया गया है. पुलिस ने बताया कि मृतक और अभियुक्त सभी आपस में लंबे समय से दोस्त थे.

उन्होंने बताया कि पांच संदिग्धों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. जल्द ही घटना में शामिल सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जाएगी. जांच के लिए एक विशेष टीम भी गठित की गई है.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement