उत्तर प्रदेश में सड़क हादसों को कम करने की तैयारी, इन पदों पर भर्ती को मंजूरी

उत्तर प्रदेश में सड़क हादसों को कम करने के लिए 7 महीने पहले सड़क सुरक्षा की बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आरटीओ रोड सेफ्टी और एमवीआई पदों पर भर्ती के आदेश दिए थे. इसके चलते पहले चरण में 50 आरटीओ रोड सेफ्टी और 351 एमवीआई (मोटर व्हीकल इंस्पेक्शन) पदों को मंजूरी दी गई है.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.

आशीष श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 25 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 7:30 PM IST

उत्तर प्रदेश में सड़क हादसों पर लगाम लगाने के लिए अब हर जिले में एआरटीओ रोड सेफ्टी और एमवीआई यानी मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर की तैनाती की जा रही है. इनके कंधों पर ही उत्तर प्रदेश में सड़क हादसों को कम करने की जिम्मेदारी दी जाएगी. साथ ही 50 एआरटीओ (आरटीओ) 351 एमवीआई पदों को मंजूरी दी गई है.

जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में सड़क हादसों को कम करने के लिए 7 महीने पहले सड़क सुरक्षा की बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आरटीओ रोड सेफ्टी और एमवीआई पदों पर भर्ती के आदेश दिए थे. इसके चलते पहले चरण में 50 आरटीओ रोड सेफ्टी और 351 एमवीआई (मोटर व्हीकल इंस्पेक्शन) पदों को मंजूरी दी गई है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- लखनऊ के कामता तिराहे पर चालान का डर दिखा करते थे वसूली, वीडियो सामने के बाद कमिश्नर ने 4 ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड

7 महीने पहले मुख्यमंत्री ने दिया था आदेश

इसके बाद अब परिवहन विभाग के आला अधिकारियों की बैठक में इसे मंजूरी दे दी गई. 7 महीने पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन पदों के सृजन का आदेश दिया था.

मामले में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कही ये बात

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के मुताबिक, परिवहन विभाग के लिए यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है. इससे सड़क सुरक्षा के काम में और तेजी आएगी. सड़क सुरक्षा के महत्व को देखते हुए परिवहन विभाग अगले चरण में शेष जिलों में भी एआरटीओ सड़क सुरक्षा की नियुक्ति करेगा. सड़क सुरक्षा एक निर्धारित प्राथमिकता है.

ये भी पढ़ें- बाराबंकी: PCS अधिकारी की गाड़ी से बत्ती-हूटर उतरवाने वाले दारोगा लाइन हाजिर, वाहवाही लूटने के लिए बनाया था वीडियो

---- समाप्त ----

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement