UP: रोडवेज बस में पुलिस इंस्पेक्टर की कार्डियक अरेस्ट से मौत, लखनऊ से हुए थे सवार

उत्तर प्रदेश पुलिस इंस्पेक्टर (UP Police inspector) की रविवार सुबह प्रयागराज जाने वाली रोडवेज बस में कार्डियक अरेस्ट (cardiac arrest) से मौत हो गई. इंस्पेक्टर को हाल ही में प्रयागराज से लखनऊ ट्रांसफर किया गया था. वे अपने परिवार से मिलने के लिए वापस पहुंच रहे थे.

Advertisement
पुलिस इंस्पेक्टर की कार्डियक अरेस्ट से मौत. (Representational image) पुलिस इंस्पेक्टर की कार्डियक अरेस्ट से मौत. (Representational image)

aajtak.in

  • प्रयागराज,
  • 15 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 2:57 PM IST

उत्तर प्रदेश पुलिस के इंस्पेक्टर (Inspector) की कार्डियक अरेस्ट (cardiac arrest) से मौत हो गई. इंस्पेक्टर रविवार की सुबह रोडवेज बस से प्रयागराज जा रहे थे. उसी दौरान बस में उनकी मौत हो गई. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि 36 साल के इंस्पेक्टर अनुराग शर्मा को हाल ही में प्रयागराज से लखनऊ ट्रांसफर किया गया था. वे अपने परिवार से मिलने प्रयागराज पहुंचने वाले थे.

Advertisement

एजेंसी के अनुसार, कोतवाली प्रभारी रोहित तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि 36 वर्षीय इंस्पेक्टर अनुराग शर्मा शनिवार की रात लखनऊ से प्रयागराज के लिए रोडवेज बस में सवार हुए थे.

यह भी पढ़ें: Cardiac Arrest vs Heart Attack: कार्डियक अरेस्ट और हार्ट अटैक में क्या है अंतर? दोनों में कौन ज्यादा खतरनाक

रविवार की सुबह जब रोडवेज बस प्रयागराज (Prayagraj) के जीरो रोड बस स्टैंड पर पहुंची तो सभी यात्री बस से उतर गए, लेकिन इंस्पेक्टर अनुराग शर्मा अपनी सीट से नहीं उठे.

इसके बाद बस के कंडक्टर ने देखा तो आवाज देकर जगाने का प्रयास किया, लेकिन कोई रिस्पांस नहीं आया. इसके बाद बस के कंडक्टर ने इस मामले की सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस को दी. जानकारी मिलने के बाद आनन-फानन में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने देखा तो वे मृत मिले.

Advertisement

यह भी पढ़ें: लखनऊ में तीसरी क्लास की स्टूडेंट को आया कार्डियक अरेस्ट, प्ले ग्राउंड में खेलते-खेलते हुई मौत

इसके बाद उनकी शिनाख्त की गई तो पता चला कि अनुराग यूपी पुलिस के इंस्पेक्टर हैं. इस मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि इंस्पेक्टर अनुराग की मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट हो सकता है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. इस बारे में इंस्पेक्टर के परिजनों को सूचना दे दी गई है.

इंस्पेक्टर अनुराग शर्मा का हाल ही में प्रयागराज से लखनऊ ट्रांसफर किया गया था. वे अक्सर अपने परिवार से मिलने प्रयागराज आते रहते थे. उनकी असामयिक मौत से पुलिस विभाग में शोक की लहर है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement