'माफियाओं को मिट्टी में मिला दूंगा', प्रयागराज शूटआउट पर CM योगी की असेंबली में दो टूक

प्रयागराज में बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल और उसके गनर की हत्या के बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि माफियाओं को मिट्टी में मिला दूंगा.

Advertisement
CM योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो) CM योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)

अभिषेक मिश्रा

  • लखनऊ,
  • 25 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 1:05 PM IST

प्रयागराज में बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल और उसके गनर की हत्या के बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि माफियाओं को मिट्टी में मिला दूंगा. सीएम योगी ने कहा कि समाजवादी पार्टी के सहयोग से अतीक अहमद सांसद बना. 

कानून व्यवस्था को लेकर विधानसभा में सीएम ने कहा कि जिस अतीक अहमद के खिलाफ पीड़ित परिवारों ने मुकदमा दर्ज कराया. वह समाजवादी पार्टी के द्वारा पोषित माफिया है. इस दौरान सीएम ने कहा कि माफियाओं को मिट्टी में मिला देंगे. उन्होंने कहा कि हमने अतीक की कमर तोड़ने का काम किया है. 

Advertisement

विधानसभा में सीएम योगी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि ये पेशेवर माफियाओं और अपराधियों को सरपरस्त हैं. सीएम ने कहा कि इनके रग-रग में अपराध भरा हुआ है. पूरा प्रदेश इस बात को जानता है. 

समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए सीएम योगी ने कहा कि उस माफिया को आपने विधायक बनाया. बाद में सांसद बनाया. ये चोरी और सीनाजोरी करने का काम कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि माफिया किसी भी पार्टी का हो. हमारी सरकार उसे पस्तकर कमर तोड़ने का काम करेगी.

असेंबली में सीएम योगी ने कहा कि अतीक अहमद के खिलाफ जिस परिवार ने मुकदमा दर्ज कराया है, वह अतीक अहमद समाजवादी पार्टी से पोषित है. आपने पहले अपराधियों को माला पहनाई और अब सदन में दोषारोपण कर रहे हैं.

विधानसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जिन पेशेवर माफियाओं के सामने पहले की सत्ता नतमस्तक होती थी, आज पूरा देश और उत्तर प्रदेश जानता है कि उन माफियाओं के खिलाफ हमारी सरकार द्वारा ऐसी कार्रवाई की गई जो नजीर बनी. उन्होंने कहा कि सपा सरकार में अपराधियों को संरक्षण मिलता था. 

Advertisement

सीएम योगी ने कहा कि जिस माफिया ने प्रयागराज में यह कृत्य किया है, वह उत्तर प्रदेश के बाहर है. वह माफिया समाजवादी पार्टी के सहयोग से बार-बार विधायक और सांसद बना. साथ ही कहा चोरी और सीनाजोरी नहीं हो सकती. उन्होंने कहा कि सपा पेशेवर माफियाओं की सरपरस्त है. 

वहीं, सपा अध्यक्ष अखिलेश ने गवर्नेंस मॉडल पर सवाल उठाते हुए कहा, "जो सुरक्षा में लगे थे, उनकी भी जान चली जाना, वो बच सकते थे, लेकिन अस्पताल पहंचने के बाद इलाज नहीं मिलना. ये यूपी का गवर्नेंस मॉडल, ये है राम राज्य जहां खुले आम तमंचे चल रहे हैं, बंदूकें चल रही हैं, बम चल रहे हैं, धुआं उड़ रहा है और सब रिकॉर्डेड हो. वहां मुख्यमंत्री ज्ञान देंगे विकास का. उम्मीद करते हैं कि ऐसे चीजें सामने आएं, पूरी तरीके से इंटेलिजेंस, पुलिस फैलियर है, इसका कोई जिम्मेदार है तो बीजेपी है."
 

ये भी देखें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement