प्रयागराज: अविमुक्तेश्वरानंद के शिविर के बाहर बवाल, जबरन घुसने की कोशिश, लगे 'बुलडोजर बाबा की जय' के नारे- Video

प्रयागराज के माघ मेला क्षेत्र के सेक्टर-4 में शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के शिविर में शनिवार शाम असामाजिक तत्वों ने हंगामा किया. लाठी-डंडे और झंडों के साथ जबरन घुसकर नारेबाजी की गई, जिससे तनाव फैल गया. सेवकों ने हालात संभालते हुए उपद्रवियों को बाहर निकाला. शिविर प्रबंधन ने प्रशासन से एफआईआर, आरोपियों की पहचान और शिविर के आसपास स्थायी पुलिस तैनाती की मांग की है.

Advertisement
अविमुक्तेश्वरानंद के शिविर के बाहर हंगामे का आरोप है. (Photo: ITG) अविमुक्तेश्वरानंद के शिविर के बाहर हंगामे का आरोप है. (Photo: ITG)

पंकज श्रीवास्तव

  • प्रयागराज,
  • 24 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 11:41 PM IST

प्रयागराज के माघ मेला क्षेत्र के सेक्टर-4, त्रिवेणी मार्ग स्थित शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के शिविर में शनिवार शाम असामाजिक तत्वों ने हंगामा किया. आरोप है कि कुछ लोग लाठी-डंडे और झंडे लेकर शिविर में जबरन घुस आए और आक्रामक नारेबाजी करने लगे. इस दौरान माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया.

जानकारी के अनुसार, यह घटना 24 जनवरी 2026 को शाम करीब 6:30 से 7:30 बजे के बीच हुई. शिविर में मौजूद सेवकों और कार्यकर्ताओं ने सूझबूझ दिखाते हुए उपद्रव कर रहे लोगों को शांतिपूर्वक बाहर निकाल दिया, जिससे कोई बड़ी घटना होने से टल गई. हालांकि प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हालात इतने गंभीर थे कि किसी भी वक्त मारपीट हो सकती थी.

Advertisement

बताया जा रहा है कि शिविर के बाहर ही शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती श्रद्धालुओं के बीच शांतिपूर्वक विराजमान रहते हैं और बड़ी संख्या में भक्त वहां मौजूद रहते हैं. ऐसे में इस तरह की घटना से संतों और श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं.

प्रशासन को लिखित शिकायत दी गई
घटना के बाद शिविर प्रबंधन की ओर से प्रशासन को लिखित शिकायत दी गई है. शिकायत में मांग की गई है कि अज्ञात असामाजिक तत्वों के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज की जाए और उनकी पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाए. साथ ही शिविर और उसके आसपास पर्याप्त पुलिस बल की स्थायी तैनाती की मांग भी की गई है.

मेला प्रशासन को घेरा
शिकायत में यह भी कहा गया है कि अगर भविष्य में किसी भी तरह की अप्रिय घटना होती है, तो इसकी पूरी जिम्मेदारी मेला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की होगी. घटना के बाद से क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement