प्रयागराज में अवैध धर्मांतरण का आरोप, चंगाई सभा में हंगामा और मारपीट के बाद दो गिरफ्तार

प्रयागराज के म्योराबाद में चंगाई सभा के दौरान अवैध धर्मांतरण का आरोप लगा. सूचना पर पहुंचे विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ताओं से मारपीट हुई. शिकायत पर पुलिस ने चार नामजद आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की और दो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. दो आरोपी अब भी फरार हैं. पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है.

Advertisement
चंगाई सभा के दौरान अवैध धर्मांतरण का आरोप (Photo: Screengrab) चंगाई सभा के दौरान अवैध धर्मांतरण का आरोप (Photo: Screengrab)

पंकज श्रीवास्तव

  • प्रयागराज,
  • 01 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 4:16 PM IST

संगम नगरी प्रयागराज में अवैध धर्मांतरण का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. कैंट थाना पुलिस ने विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता अमित मिश्रा की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि दो अन्य की तलाश जारी है.

यह मामला शनिवार 29 नवंबर की शाम म्योराबाद स्थित चर्च के पास का है. यहां पीटर राजू पादरी के घर में चंगाई सभा चल रही थी. इसी दौरान अवैध धर्मांतरण की सूचना पर विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए. आरोप है कि जैसे ही विहिप कार्यकर्ता पहुंचे, वहां मौजूद लोगों ने उनसे मारपीट की.

Advertisement

धर्मांतरण का सनसनीखेज मामला सामने आया

विहिप कार्यकर्ता अमित मिश्रा की तहरीर पर पुलिस ने रविवार 30 नवंबर को सी पी राजू, जस्सी राजू, अनिल थॉमस और सुषमा के खिलाफ यूपी विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम के तहत नामजद एफआईआर दर्ज की है.

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सी पी राजू और अनिल थॉमस को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. सी पी राजू लूकरगंज इलाके का रहने वाला है, जबकि अनिल थॉमस म्योराबाद का निवासी है. पुलिस अब दो अन्य आरोपियों जस्सी राजू और सुषमा की तलाश कर रही है.

शिकायत के अनुसार, विहिप कार्यकर्ताओं को नौकरी और पैसों का प्रलोभन देकर लोगों का धर्मांतरण कराने की जानकारी मिली थी. चंगाई सभा को रोकने पहुंचे कार्यकर्ताओं से मारपीट हुई और गमछे से गला दबाकर जान से मारने की कोशिश का भी आरोप लगाया गया है.

Advertisement

पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया

एसीपी सिविल लाइंस विद्युत गोयल ने बताया कि पुलिस मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई कर रही है और फरार दोनों अभियुक्तों की तलाश जारी है. गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement