प्रयागराज: अचानक गांव से लापता हो गए चार बच्चे, दूसरे दिन तालाब में मिले शव, हत्या या हादसा? जांच में जुटी पुलिस

यूपी में प्रयागराज के मेजा थाना इलाके में दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां मंगलवार की शाम से लापता चार मासूम बच्चों के शव आज बुधवार की सुबह गांव के पास एक तालाब से बरामद हुए. बच्चों की मौत से गांव में शोक की लहर है. वहीं परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. पुलिस हादसा या साजिश दोनों पहलुओं से जांच कर रही है.

Advertisement
घटना की जांच में जुटी पुलिस. (Representational image) घटना की जांच में जुटी पुलिस. (Representational image)

पंकज श्रीवास्तव

  • प्रयागराज,
  • 09 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 8:24 AM IST

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां मेजा थाना क्षेत्र के बेदौली गांव में तालाब में नहाने गए चार मासूम बच्चों की डूबने से मौत हो गई. बुधवार की सुबह जब बच्चों के शव तालाब में मिले, तो पूरे गांव में कोहराम मच गया. परिजनों ने इस मामले को लेकर हत्या की आशंका जताई है, जबकि पुलिस हादसा और हत्या दोनों एंगल से जांच कर रही है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह घटना प्रयागराज के यमुनानगर जोन स्थित मेजा थाना क्षेत्र के बेदौली गांव की है. यहां मंगलवार की शाम करीब 4 बजे गांव के चार बच्चे अचानक घर से लापता हो गए थे. परिवार वालों ने बच्चों को इधर-उधर काफी ढूंढा, लेकिन देर रात तक किसी भी बच्चे का कोई सुराग नहीं लगा. तमाम लोग बच्चों की तलाश में जुटे रहे.

यह भी पढ़ें: नागपुर: वाटर पार्क में डूबने से 8 साल के मासूम की मौत, घटना के समय माता-पिता के साथ था बच्चा

इसके बाद आज बुधवार की सुबह गांव के समीप स्थित तालाब से चारों बच्चों के शव बरामद हुए. जैसे ही यह खबर फैली, मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. मृत बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और जायजा लिया. पुलिस ने शवों को तालाब से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

Advertisement

इस घटना को लेकर गांव में शोक का माहौल है. इस बीच परिजनों ने बच्चों की मौत को लेकर हत्या की आशंका जताई है. उनका कहना है कि हो सकता है किसी ने बच्चों की हत्या कर शव तालाब में फेंके हों. फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement