महाकुंभ में टेंट और कॉटेज बुकिंग के नाम पर ठगी करने वाला गिरफ्तार, पुलिस ने मेरठ से दबोचा

महाकुंभ 2025 में फर्जी वेबसाइट बनाकर ऑनलाइन टेंट और कॉटेज बुकिंग के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी को साइबर पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. पुलिस ने 18 लाख 90 हजार की ऑनलाइन ठगी करने वाले शिवांशु भारद्वाज को मेरठ से अरेस्ट किया गया है.

Advertisement
पुलिस गिरफ्त में महाकुंभ में टेंट बुकिंग के नाम पर ठगी करने वाला आरोपी. (Photo: Anand Raj/ITG) पुलिस गिरफ्त में महाकुंभ में टेंट बुकिंग के नाम पर ठगी करने वाला आरोपी. (Photo: Anand Raj/ITG)

आनंद राज

  • प्रयागराज,
  • 07 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 12:47 PM IST

संगम नगरी प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान फर्जी वेबसाइट बनाकर ऑनलाइन ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साइबर थाने की पुलिस ने आरोपी शिवांशु भारद्वाज को सोमवार को मेरठ के उसके घर से दबिश देकर पकड़ा है. 

शिवांशु के ऊपर फर्जी वेबसाइट बनाकर कॉटेज, टेंट बुकिंग के नाम पर कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं से 18 लाख 90 हजार रुपए की ठगी करने का आरोप लगा था. जिसकी शिकायत के बाद पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'धोनी की बेटी के साथ एड फिल्म दिलाएंगे...' बच्ची को विज्ञापन में लेने के नाम पर मां-बाप से ठगी

आरोपी के खिलाफ ऑनलाइन की गई थी शिकायत

साइबर क्राइम के नोडल अधिकारी डीपी कुलदीप सिंह गुनावत के मुताबिक शिवांशु 2025 महाकुंभ लगने से पहले और लगने के दौरान श्रद्धालुओं से टेंट, कॉटेज बुकिंग के नाम पर ठगी करता था. जिसकी शिकायत ऑनलाइन की गई थी. 

यह भी पढ़ें: 6 लाख की ठगी मामले में मां बेटे पर मामला दर्ज, जमीन बेचने का झांसा देकर ठेकेदार को लगाया चूना

वहीं आरोपी ने भी पुलिस पूछताछ में किस तरह से अपराध करता था, उसका खुलासा किया है. आरोपी ने बताया कि वह वेबसाइट पर ठहरने की अच्छी व्यवस्था, स्नान और दर्शन का भी प्रलोभन देता था. पकड़े गए आरोपी के पास से एक मोबाइल फोन, कई सिम कार्ड, पांच एटीएम कार्ड भी बरामद किए गए हैं. इसके अलावा उसके पास से नकदी भी बरामद की गई है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement