UP: SI और उसके दोस्तों ने की सेना के जवान की हत्या, जानिए प्रयागराज रोडरेज की कहानी

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में सेना के एक जवान की रोड रेज की घटना में हत्या कर दी गई. बताया जाता है कि सेना के जवान की स्कॉर्पियो सवार यूपी पुलिस के सब-इंस्पेक्टर और उसके दोस्तों ने पिटाई कर दी. जिससे जवान घायल हो गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

Advertisement
विवेक सिंह, जिनकी रोजरेज की घटना में हत्या कर दी गई. (File Photo: Pankaj Srivastava/ITG) विवेक सिंह, जिनकी रोजरेज की घटना में हत्या कर दी गई. (File Photo: Pankaj Srivastava/ITG)

पंकज श्रीवास्तव

  • प्रयागराज,
  • 02 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 11:24 AM IST

प्रयागराज के करछना थाना क्षेत्र में रोड रेज की घटना में सेना के एक जवान की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बताया जाता है कि सेना के जवान 30 वर्षीय विवेक कुमार सिंह पर यूपी पुलिस के एक सब-इंस्पेक्टर और उसके कुछ दोस्तों ने शनिवार देर रात जानलेवा हमला किया था. सोमवार को मिलिट्री अस्पताल लखनऊ में जवान की मौत हो गई. ‌जवान की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा है. मृतक जवान विवेक कुमार सिंह चचेरी बहन की शादी में सेना में तैनात दोस्त विनय जैन के साथ घर आए थे. 

Advertisement

पास न देने के विवाद को लेकर कर दी गई हत्या

शादी के बाद वह अपनी कार से करन सिंह को साथ लेकर विनय जैन को कोहड़ार घाट छोड़ने गए थे. रात लगभग 2 बजे धरवारा मोड़ से पहले पीछे से आ रही स्कॉर्पियो कार सवारों से पास न देने को लेकर विवाद हो गया था. डीसीपी यमुनानगर जोन विवेक चंद्र यादव के मुताबिक शनिवार 29 नवंबर की देर रात सेना इंटेलिजेंस के जवान विवेक कुमार सिंह धरवारा की ओर आ रहे थे. जबकि पीछे से आ रही सफेद रंग की स्कॉर्पियो कार में सब-इंस्पेक्टर राजकमल पांडेय और उसके कुछ साथी सवार थे.

 यह भी पढ़ें: UP: रोड रेज की घटना में फायरिंग के बाद 2 घायल, पिकअप से टकराई गई थी SUV

इस दौरान हुए रोडरेज के बाद सेना के जवान के साथ सब-इंस्पेक्टर राजकमल पांडेय और उसके दोस्तों ने मारपीट की. ‌ मारपीट में विवेक सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गए. सूचना पर परिजनों और अन्य लोगों द्वारा विवेक सिंह को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. ‌ जहां पर हालत गंभीर देखते हुए उन्हें मिलिट्री हॉस्पिटल लखनऊ रेफर कर दिया गया था. लेकिन इलाज के दौरान मिलिट्री हॉस्पिटल में उनकी मौत हो गई. 

Advertisement

मिर्जापुर में सब-इंस्पेक्टर है राजकमल पांडेय

डीसीपी यमुनानगर जोन विवेक चंद्र यादव के मुताबिक मृतक सेना के जवान विवेक कुमार सिंह के पिता उमाकांत सिंह की तहरीर पर करछना थाने में सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. मामले में पांच अभियुक्तों सब-इंस्पेक्टर राजकमल पांडेय, वाहन स्वामी व अधिवक्ता दिनेश कुमार यादव, सेना में जवान राजीव ठाकुर, भाई लाल यादव और राजू अग्रहरि को नामजद किया गया है.

एक अभियुक्त राजकमल पांडेय मिर्जापुर में यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर है. डीसीपी यमुनानगर जोन विवेक चंद्र यादव के मुताबिक पांचों नामजद अभियुक्तों को पुलिस ने फिलहाल गिरफ्तार कर लिया है. मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement