फर्जी सर्टिफिकेट से पाई थी नौकरी? GST डिप्टी कमिश्नर पद से इस्तीफा देने वाले प्रशांत सिंह की कहानी में भाई के दावे से नया ट्विस्ट

प्रशांत कुमार सिंह के भाई विश्वजीत सिंह का कहना है कि शिकायत के बाद उनके भाई (प्रशांत सिंह) को मेडिकल बोर्ड के सामने जांच के लिए बुलाया गया था, लेकिन वे बोर्ड के सामने पेश नहीं हुए.

Advertisement
अयोध्या संभाग के राज्यकर विभाग में तैनात GST डिप्टी कमिश्नर प्रशांत सिंह (Photo- ITG) अयोध्या संभाग के राज्यकर विभाग में तैनात GST डिप्टी कमिश्नर प्रशांत सिंह (Photo- ITG)

अंकित मिश्रा

  • अयोध्या,
  • 28 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 7:19 AM IST

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समर्थन में इस्तीफा भेजकर चर्चा में आए अयोध्या के डिप्टी कमिश्नर (GST) प्रशांत कुमार सिंह के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. इस्तीफे के बाद प्रशांत कुमार पर फर्जी दिव्यांग प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी पाने का गंभीर आरोप लगा है.

यह आरोप किसी और ने नहीं, बल्कि उनके सगे बड़े भाई डॉ. विश्वजीत सिंह ने लगाए हैं. विश्वजीत के मुताबिक, प्रशांत कुमार को फर्जी विकलांग सर्टिफिकेट के जरिए सरकारी नौकरी मिली थी. उन्होंने इस संबंध में वर्ष 2021 में शिकायत दर्ज कराई थी. 20 अगस्त, 2021 को उन्होंने प्रशांत सिंह के दिव्यांग प्रमाण पत्र के फिर से जांच कराए जाने की मांग की थी.

Advertisement

मेडिकल बोर्ड के सामने नहीं हुए पेश
इसके बाद मंडलीय चिकित्सा परिषद ने प्रशांत सिंह को मेडिकल बोर्ड के सामने जांच के लिए बुलाया, लेकिन वे बोर्ड के सामने पेश नहीं हुए. विश्वजीत सिंह का दावा है कि प्रशांत दो बार मेडिकल बोर्ड के सामने उपस्थित नहीं हुए.

यही नहीं, विश्वजीत का एक और पत्र वायरल हो रहा है, जिसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) को प्रशांत सिंह के दिव्यांग प्रमाण पत्र की दोबारा जांच कराए जाने को लेकर लिखा गया था. भाई ने यह भी आरोप लगाया कि इस्तीफा देना सिर्फ एक नाटक है, ताकि जांच और संभावित रिकवरी से बचा जा सके.

आंख की बीमारी दिखाकर बनाया फर्जी सर्टिफिकेट
विश्वजीत सिंह के मुताबिक, प्रशांत ने जिस आंख की बीमारी को दिखाकर दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाया, वैसी बीमारी 50 साल से कम उम्र में दुनिया में किसी को नहीं होती.

Advertisement

अब इस पूरे मामले में CMO मऊ की ओर से जांच शुरू कर दी गई है. खुद डॉ. विश्वजीत सिंह ने प्रशांत कुमार सिंह के खिलाफ फर्जी दिव्यांग सर्टिफिकेट के आधार पर नौकरी पाने की औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है.

इस्तीफे के बाद सामने आए इन आरोपों ने पूरे मामले को और गंभीर बना दिया है. अब सभी की नजरें मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट और प्रशासनिक जांच के नतीजों पर टिकी हैं.

प्रशांत सिंह ने इस्तीफे की ये वजह बताई
बता दें कि पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समर्थन में अयोध्या में तैनात GST के डिप्टी कमिश्नर प्रशांत कुमार सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. उनका कहना था कि अविमुक्तेश्वरानंद द्वारा सीएम योगी के खिलाफ की गई टिप्पणी से वे आहत हैं.

उन्होंने कहा, जिस प्रदेश का नमक और रोटी खाता हूं, जिस सरकार के वेतन से मेरा परिवार चलता है, उसी प्रदेश के मुख्यमंत्री का सार्वजनिक रूप से अपमान किया जाए, यह मुझे स्वीकार नहीं. मैं रोबोट नहीं हूं, मेरे भीतर भी संवेदनाएं हैं.

48 वर्षीय प्रशांत कुमार सिंह मूल रूप से मऊ जिले के सरवा गांव के निवासी हैं. उन्हें पहली तैनाती सहारनपुर में मिली थी. 21 अक्टूबर 2023 को उनकी पोस्टिंग अयोध्या में हुई.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement