यूपी के अमेठी में बीते दिनों प्रशासन द्वारा संजय गांधी अस्पताल को बंद कराए जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. कांग्रेस के पूर्व एमएलसी दीपक सिंह की अगुवाई में सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी सीएमओ कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. उनकी मांग है कि अस्पताल को फिर से संचालित किया जाए. इसी बीच पूर्व एमएलसी ने केंद्रीय मंत्री व अमेठी की सांसद स्मृति ईरानी पर ऐसी बयानबाजी कर दी जिससे उनके खिलाफ FIR दर्ज हो गई.
दरअसल, दीपक सिंह ने स्मृति ईरानी को पाकिस्तानी कह दिया था. जिसके बाद भाजपा के महासचिव की तहरीर पर दीपक सिंह के खिलाफ कोतवाली में केस दर्ज किया गया. इस मामले के बाद अब राजनीति तेज हो गई है. कांग्रेस यूपी और केंद्र सरकार पर हमलावर है. उसका कहना है कि संजय गांधी अस्पताल के साथ भेदभाव हो रहा है. बदले की भावना से उसपर सरकार ने ताला लगाया है.
ये भी पढ़ें- अमेठी के संजय गांधी अस्पताल का लाइसेंस सस्पेंड, BJP पर भड़की कांग्रेस, जानिए पूरा मामला
जानिए पूरा मामला क्या है?
बता दें कि अमेठी जिले के गौरीगंज में संजय गांधी अस्पताल है. बीते दिनों इसमें इलाज के लिए आई एक महिला की मौत हो गई थी. परिवारवालों ने गलत इलाज का आरोप लगाया और मामले की शिकायत डीएम से लेकर डिप्टी सीएम तक की. जांच के बाद प्रशासन ने अस्पताल को बंद करवा दिया. इसी को लेकर कांग्रेसी भड़के हुए हैं. कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ अस्पताल के लोग भी धरने पर बैठे हैं.
27 सितंबर को सीएमओ कार्यालय पर पूर्व एमएलसी दीपक सिंह की अगुवाई में सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी संजय गांधी को शुरू कराने को लेकर सत्याग्रह कर रहे थे. तभी वहां पर मौजूद कांग्रेस नेता दीपक सिंह ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को लेकर विवादित बयान दे दिया. उन्होंने स्मृति ईरानी को 'ईरानी पाकिस्तानी' कह डाला. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
दीपक सिंह पर FIR दर्ज
इसके बाद भाजपा के महासचिव केशव सिंह की तहरीर पर दीपक सिंह के खिलाफ गौरीगंज कोतवाली में धारा 499, 500 के तहत एफआईआर दर्ज की गई. वहीं, केस दर्ज होने के बाद पूर्व एमएलसी दीपक सिंह ने प्रेसवार्ता कर मौजूदा सांसद पर तीखा वार करते हुए कहा- हम लोग राहुल गांधी के सिपाही है और हम लोग मुकदमों से नही डरते. संजय गांधी अस्पताल को संचलित कराने के लिए लोकतांत्रिक तरीके से लड़ाई लड़ रहे हैं. अमेठी की जनता के लिए हमेशा लड़ाई लड़ते रहेंगे.
उन्होंने आगे कहा कि हम लोकतांत्रिक तरीके से बात कहते हैं अगर इससे किसी चीनी, ईरानी, पाकिस्तानी को तकलीफ होती है तो उससे हमको कोई दिक्कत नहीं. हम लोग अमेठी की भलाई के लिए सत्याग्रह करेंगे.
अभिषेक कुमार त्रिपाठी