'ससुराल वाले फॉर्च्यूनर मांग रहे थे, अश्लील वीडियो बना लिए थे...' पुलिस ने दर्ज किए ज्योति मौर्य के बयान

एसडीएम ज्योति मौर्य (SDM Jyoti Maurya) ने अपने पति आलोक मौर्य के खिलाफ प्रयागराज के धूमनगंज थाने में केस दर्ज कराया है. इसमें ज्योति ने पति और ससुरालियों पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं. पुलिस ने ज्योति मौर्य के बयान दर्ज कर लिए हैं. पुलिस जल्द ही आलोक मौर्य के भी बयान दर्ज करने की तैयारी में है.

Advertisement
SDM ज्योति मौर्य के बयान पुलिस ने किए दर्ज. SDM ज्योति मौर्य के बयान पुलिस ने किए दर्ज.

पंकज श्रीवास्तव

  • प्रयागराज,
  • 06 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 1:44 PM IST

एसडीएम ज्योति मौर्य (SDM Jyoti Maurya) अपने पति के विवादों को लेकर चर्चा में हैं. सोशल मीडिया में ज्योति मौर्य और उनके पति को लेकर रील्स बन रही हैं. लोग उन पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. प्रयागराज के धूमनगंज थाने में ज्योति मौर्य ने अपने पति आलोक मौर्य और उनके परिवार वालों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कराया है. इसको लेकर थाने के विवेचक ने ज्योति मौर्य और उनके पक्ष के बयान दर्ज कर लिए हैं.

Advertisement

पुलिस ने अब इस मामले की विवेचना भी तेज कर दी है. पुलिस अब पति आलोक मौर्य और अन्य लोगों के बयान दर्ज कर सकती है. पुलिस ने एसडीएम ज्योति मौर्य से इस मामले में और भी साक्ष्य उपलब्ध कराने के लिए कहा है, जिससे लगाए गए आरोपों की सत्यता की जांच हो सके.

दरअसल, ज्योति मौर्य ने शहर के धूमनगंज थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई. शिकायत में ज्योति मौर्य ने कहा कि पति आलोक और ससुराल वाले फार्च्यूनर की मांग कर रहे थे. ज्योति ने कहा है कि इसी के साथ ससुराल वाले प्रताड़ित भी करते थे. ससुराल वालों ने उनके वॉट्सएप का क्लोन बना लिया था. मोबाइल से अश्लील वीडियो भी बना ली, जिसको लेकर ब्लैकमेल करते थे.

ज्योति मौर्य ने पुलिस को सौंपे हैं कुछ साक्ष्य

ज्योति मौर्य ने अपने ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कुछ साक्ष्य भी पुलिस को सौंपे हैं. धूमनगंज पुलिस अब ज्योति मौर्या के पति आलोक मौर्य से भी जल्द पूछताछ कर सकती है.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः बहू SDM ज्योति मौर्य के अलग होने पर बोले आलोक के पिता- अब बेटियों का क्या होगा

एसडीएम ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य के विवाद लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं. यह भी कहा जा रहा है कि पीसीएस की तैयारी करने वाली महिलाओं के पति अब उन्हें आगे पढ़ाना नहीं चाहते. उनको वापस घर ले जा रहे हैं, लेकिन सच्चाई इन अफवाहों के विपरीत है.

'अगर किसी का एग्जाम्पल देना है तो अनु कुमारी का दें'

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाली महिलाएं और उनके पति इन बातों को सोशल मीडिया में फैली अफवाह बता रहे हैं. कोचिंग में तैयारी करने वाली महिलाओं का कहना है कि हम निगेटिव चीजों को इतना हाइलाइट कर देते हैं, जिससे सही चीज भी लोगों को गलत लगने लगती है. अगर किसी का एग्जाम्पल देना है तो अनु कुमारी का दें, जिन्होंने शादी और बच्चा होने के बाद आईएएस की परीक्षा में टॉप किया. ऐसे पॉजिटिव मामलों से समाज में अच्छा मैसेज जाएगा.

शादी का कार्ड हो रहा है वायरल

आलोक मौर्य और ज्योति मौर्य के विवाद के बीच एक शादी का कार्ड वायरल हुआ है. यह कार्ड ज्योति ने मीडिया के सामने लाकर दिखाया है. इसमें आलोक मौर्य के नाम के नीचे जिला पंचायत अधिकारी लिखा है. इसको लेकर ज्योति ने कहा कि पति ने खुद को अधिकारी बताकर शादी की थी, लेकिन सच कुछ और ही था.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः शादी, पढ़ाई और फिर बेवफाई... फुल फिल्मी है SDM ज्योति मौर्य और आलोक की कहानी

वहीं इस मामले को लेकर आलोक मौर्य ने कहा कि ये कार्ड मुझे फंसाने के लिए प्रिंट कराया गया है, क्योंकि जब शादी हुई थी, तब ज्योति टीचर भी नहीं थीं, सिर्फ पढ़ाई कर रही थीं. कार्ड पूरी तरीके से झूठा है. आलोक मौर्य ने कहा कि पत्नी के पास कोई तथ्य नहीं है तो शादी कार्ड को जरिया बना लिया. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement