कार में शराब पीने को लेकर हुआ विवाद, आगरा के हेड कांस्टेबल ने इटावा पुलिस के साथ की मारपीट

आगरा में तैनात हेड कांस्टेबल ने अपने साथियों के साथ इटावा की फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस के साथ मारपीट की. बताया जा रहा है कि यहां आगरा के सदर थाने में तैनात रहा लाइन हाजिर हेड कांस्टेबल अपने तीन साथियों के साथ गाड़ी में शराब पी रहा था. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवकों से पूछताछ करने लगी. इस पर बड़ा विवाद खड़ा हो गया.

Advertisement
इटावा पुलिस से भिड़ने पर आगरा पुलिस का सिपाही अरेस्ट इटावा पुलिस से भिड़ने पर आगरा पुलिस का सिपाही अरेस्ट

अमित तिवारी

  • इटावा ,
  • 06 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 9:31 PM IST

उत्तर प्रदेश के इटावा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पुलिस ही पुलिस से भिड़ गई. एक घटना थाना फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र के अंतर्गत भरथना चौराहे के आगे हाईवे पुल के नीचे हुई. बताया जा रहा है कि यहां आगरा के सदर थाने में तैनात रहा लाइन हाजिर हेड कांस्टेबल अपने तीन साथियों के साथ गाड़ी में शराब पी रहा था. 

Advertisement

इटावा पुलिस से भिड़ा आगरा पुलिस का सिपाही

तभी थाना फ्रेंड्स कॉलोनी की फेंटम मोबाइल की गाड़ी मौके पर पहुंची और शराब पी रहे युवकों से पूछताछ शुरू की. इस दौरान शराब पी रहे हेड कांस्टेबल पंकज यादव ने अपने साथियों के साथ इटावा पुलिस से झगड़ने लगा और बात मारपीट तक पहुंच गई.

कार में शराब पीने को लेकर हुआ था विवाद

इसकी सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. मामले की गंभीरता को देखते हुए शराब पीकर झगड़ रहे हेड कांस्टेबल और उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया. 

इस मामले पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि आगरा में नियुक्त हेड कांस्टेबल शराब पीने की शिकायत मिली थी. जिसकी सूचना पर  फ्रेंड्स कॉलोनी की फेंटम मोबाइल टीम गई हुई थी.

पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार 

Advertisement

शराब पी रहे युवकों से जब पूछताछ की तो मिसबिहेव करने लगे. फैंटम टीम के साथ भी बदसलूकी की गई. इसके अलावा कोतवाल के साथ भी शराब के नशे में अभद्रता की, इसके इसके आधार पर चारों लोगों के खिलाफ अभियोग दर्ज किया गया है, विधिक कार्रवाई करके तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement