रील का नशा... ठाठ से थाने में बैठकर हुक्का पी रहा था लड़का और फिर...

यूपी के हापुड़ से रील बनाने के शौकीन एक लड़के की हैरान कर देने वाली करतूत सामने आई है. यहां सड़क या कार पर नहीं बल्कि थाने में बैठकर हुक्का पीते हुए लड़का रील बना रहा था. उसे इस बात का भी इल्म या खौफ नहीं था कि उसके चारों ओर पुलिस का पहरा है. हालांकि, उसे देखते ही पुलिस ने हवालात पहुंचा दिया.

Advertisement
थाने में हुक्का पीते हुए लड़के ने बनाई रील थाने में हुक्का पीते हुए लड़के ने बनाई रील

देवेन्द्र कुमार शर्मा

  • हापुड़ ,
  • 30 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 6:58 AM IST

इन दिनों रील बनाने के शौकीनों की अजीबोगरीब हरकतें सामने आ रही हैं. कोई कार पर चढ़कर रील बना रहा है तो कोई मोटरसाइकिल पर. पुलिस लगातार ऐसे लोगों पर कार्रवाई कर रही है. ताजा मामला यूपी के हापुड़ से सामने आया है, जोकि काफी हैरान करने वाला है.

यहां रील के शौकीन और बेखौफ एक लड़के ने हाफिजपुर थाने को हुक्काबार बना दिया. वो ठाठ से बैठकर हुक्का पीते हुए रील बना रहा था. उसकी इस करतूत पर थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों की नजर पड़ी. आनन-फानन पुलिस ने उसे अरेस्ट किया. हालांकि, लड़के की ये करतूत कैमरे में कैद हो गई और वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

Advertisement

बीते दिनों हापुड़ में ही रील के शौकीनों और स्टंटबाजों का एक वीडियो वायरल हुआ था. इसमें बीजेपी नेता समेत कुछ लड़के दो कारों, दो बाइकों पर स्टंट और हुड़दंग करते हुए रील बना रहे थे. इस पर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए सख्त एक्शन लिया और सभी वाहनों के 77 हजार रुपये के चालान काटे. इसके बाद हापुड़ पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने कहा था कि इस तरह की हरकतें करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा.

गौरतलब है कि वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस एक्शन में आई और जांच के बाद पता चला कि वीडियो में दिखाई दे रहे युवक मजीदपुरा इलाके के रहने वाले हैं. कार मालिक का 20,500 रुपये का चालान किया गया. जबकि एक अन्य कार में सवार युवकों के स्टंट करने पर दिल्ली निवासी कार के मालिक पर 14500 रुपये का चालान किया गया. सपनावत के रहने वाले बीजेपी नेता हिमांशु का बाइक से स्टंट करने का वीडियो वायरल हुआ. उसका 14 हजार रुपये का चालान किया गया.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement