'जा तू जहर खा ले...', पीलीभीत में दारोगा ने पीड़िता से कही ऐसी बात, आहत होकर युवती ने दे दी जान

पीलीभीत में पुलिस की कार्यशैली से नाराज एक युवती ने जहर खाकर अपनी जान दे दी. युवती ने एक युवक पर शादी का झांसा देकर शोषण करने का आरोप लगाया था. लेकिन पुलिस एक्शन लेने के बजाय महीनों से उसे टहला रही थी.

Advertisement
पीलीभीत में युवती ने जहर खाकर जान दी (सांकेतिक फोटो) पीलीभीत में युवती ने जहर खाकर जान दी (सांकेतिक फोटो)

aajtak.in

  • पीलीभीत ,
  • 08 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:44 AM IST

यूपी के पीलीभीत में पुलिस की कार्यशैली से नाराज एक युवती ने जहर खाकर अपनी जान दे दी. युवती ने एक युवक पर शादी का झांसा देकर शोषण करने का आरोप लगाया था. लेकिन पुलिस एक्शन लेने के बजाय महीनों से उसे टहला रही थी. इतना ही नहीं जब वह दारोगा के पास न्याय की गुहार लगाने पहुंची तो दारोगा ने कहा कि 'जाओ जहर खा लो.' 

Advertisement

आखिर में क्षुब्ध होकर युवती ने जहर खा लिया और पीलीभीत के अमरिया थाने पहुंच गई. युवती की हालत बिगड़ते देख पुलिसवालों ने आनन-फानन उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. मरने से पहले युवती ने थाना प्रभारी ब्रजवीर सिंह पर गंभीर आरोप लगाए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है.   

आइए जानते हैं पूरी कहानी 

दरअसल, मरने से पहले वीडियो में युवती ने आरोप लगाते हुआ कहा कि मेरा प्रेम प्रसंग क्षेत्र के एक युवक से काफी सालों से चल रहा था. मैंने उसको काफी पैसा दिया था और विदेश भी भेजा था. लेकिन जब वो विदेश से वापस आया तो मुझसे शादी करने से मुकर गया. उसने दूसरी युवती से शादी रचा ली. शोषण करने के बाद मुझे छोड़ दिया. 

इस बाबत युवती ने 10 महीने पहले आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था, लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार नहीं किया. आरोप है कि पुलिस ने आरोपी से सेटिंग कर ली और मामले में फाइनल रिपोर्ट (एफआर) लगा दी. पुलिस की कार्यशैली से नाराज युवती पिछले 10 दिन से लगातार थाने के चक्कर लगा रहा थी. लेकिन मदद के बजाय थाना अध्यक्ष ब्रजवीर सिंह उसका मानसिक शोषण कर रहे थे.

Advertisement

बुधवार देर शाम दारोगा ब्रजवीर ने पीड़िता से जहर खाकर जान देने के लिए कह दिया. जिससे क्षुब्ध युवती ने जहर खा लिया. हालांकि, अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि युवती ने थाने के अंदर जहर खाया या बाहर? जहर खाने के बाद पुलिस ने आनन- फानन में युवती को पीलीभीत जिला अस्पताल भर्ती कराया, जहां से हालत गंभीर होने पर उसे बरेली हायर सेंटर रेफर किया गया. लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. अब इस पूरे मामले में सीओ सदर कार्रवाई का आश्वासन दे रहे हैं.

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, स्थानीय पुलिस की माने तो प्रेमी की बेवफाई से परेशान युवती ने बुधवार शाम को जहर खा लिया और सीधे अमरिया थाने पहुंच गई. हालत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे बरेली रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इस बीच, मृतका के परिजनों ने दावा किया कि करीब 8-10 महीने पहले युवती ने आरोपी के खिलाफ यौन शोषण का मामला दर्ज कराया था, लेकिन पुलिस ने तीन महीने पहले ही मामले को बंद करते हुए कोर्ट में अंतिम रिपोर्ट दाखिल कर दी. परिजनों का दावा है कि अगर पुलिस ने उस समय निष्पक्षता से काम किया होता, तो शायद युवती ने यह कदम नहीं उठाया होता.  

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement