विशेष न्यायाधीश एससी/एसटी एक्ट की कोर्ट में बुधवार को शूटर विजय यादव ने संजीव जीवा की हत्या की थी. शामली के आदमपुर गांव में गुरुवार को संजीव जीवा का पार्थिव शरीर पहुंचा. भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में अंतिम संस्कार किया गया. मगर, संजीव जीवा की पत्नी पायल महेश्वरी पति के अंतिम दर्शन भी नहीं कर पाई क्योंकि उस पर गैंगस्टर लगी है और वह फरार चल रही है.
दरअसल, मुजफ्फरनगर के रहने वाले मनीष गुप्ता नाम के व्यापारी ने 21 मई 2022 को नई मंडी कोतवाली में संजीव महेश्वरी, पायल महेश्वरी, अमित महेश्वरी, अनुराधा महेश्वरी, सचिन अग्रवाल, अमित गोयल, शुभम बंसल, शैंकी मित्तल और प्रवीण पीटर के खिलाफ धारा 342, 347, 386, 452,392, 406, 420, 323, 504, 506 और 120बी में मुकदमा दर्ज कराया था.
गैंग की मदद से पायल महेश्वरी मांगती है रंगदारी
व्यापारी मनीष ने आरोप लगाया था कि संजीव महेश्वरी और उसकी पत्नी पायल महेश्वरी गैंग बनाकर गुर्गों की मदद से उससे रंगदारी की मांग कर रहे हैं. साथ ही उसकी प्रॉपर्टी पर कब्जा किया है. इस मामले में अब आरोपी संजीव माहेश्वरी की हत्या कर दी गई है. वहीं, बाकी के सभी आरोपी जेल में बंद हैं. इसके अलावा पायल महेश्वरी फरार चल रही है.
पायल महेश्वरी की करोड़ों रुपये की प्रॉपर्टी सीज
मामले में पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की है. इसके चलते पायल महेश्वरी को अपने पति संजीव महेश्वरी के अंतिम दर्शन भी नहीं करने जा सकी. गैंगस्टर के इस मामले में पुलिस ने नगर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में स्थित पायल माहेश्वरी की करोड़ों रुपये की प्रॉपर्टी को सीज की है.
संजीव जीवा के गुर्गों ने मांगी रंगदारी
मामले में पीड़ित व्यापारी मनीष गुप्ता ने बताया कि संजीव जीवा के गुर्गों ने मुझसे रंगदारी मांगी थी. साथ ही प्रॉपर्टी पर कब्जा कर रखा था. नवीन मंडी में बलदेव शाह ईश्वरचंद 19b नंबर की दुकान है, जिस पर उन्होंने अभी भी कब्जा किया है.
इसके साथ ही 153 गज का एक प्लॉट है, वह अमित माहेश्वरी और उसकी पत्नी अनुराधा महेश्वरी ने जबरन मुझे मारने की धमकी देकर अपने नाम करा लिया है.
संजीव जीवा पर हमलावर ने दागी 6 गोलियां
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार को कोर्ट में माफिया संजीव जीवा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हमलावर वकील के भेष में पहुंचा और 6 गोलियां दाग दीं. इससे जीवा की मौके पर ही मौत हो गई. वह कृष्णानंद राय हत्याकांड का मुख्य आरोपी था. इसके बाद गुरुवार को कोर्ट गेट पर तैनात 6 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है.
संदीप सैनी