लखनऊ: 'तुम सबको ठीक करके जाऊंगी...', पवन सिंह के घर जाकर पत्नी ज्योति सिंह ने दी धमकी

अभिनेता पवन सिंह के आवास पर पत्नी ज्योति सिंह और सुरक्षा गार्ड के बीच बहस हुई. ज्योति ने प्रवेश रोकने पर पुलिस बुलाने की धमकी दी. फ्लैट खाली होने के बाद भी वह अपने परिचितों से मिल रही हैं. जूही सिंह ने कहा कि ज्योति केवल पत्नी के रूप में स्वीकार्यता चाहती हैं. पवन और उनके स्टाफ पर अभद्रता का आरोप लगाया गया, पुलिस बाद में पहुंची.

Advertisement
ज्योति सोसाइटी में गईं तो गार्ड ने रोक दिया. (File Photo: ITG) ज्योति सोसाइटी में गईं तो गार्ड ने रोक दिया. (File Photo: ITG)

आशीष श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 07 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 9:32 PM IST

अभिनेता पवन सिंह के आवास पर मंगलवार को उनकी पत्नी ज्योति सिंह और सुरक्षा गार्ड के बीच तनावपूर्ण स्थिति देखने को मिली. बताया गया है कि ज्योति सिंह जब फ्लैट में प्रवेश करने आईं, तो गार्ड ने उन्हें अंदर जाने से रोक दिया, जिससे दोनों के बीच बहस हो गई.

घटना के दौरान ज्योति सिंह ने गार्ड को धमकी देते हुए कहा, 'अंदर जाने दो, नहीं तो पुलिस बुलाऊंगी.' गार्ड ने उन्हें शांत रहने की सलाह दी और कहा, 'मैडम, बात कर लीजिए.' इस पर ज्योति ने जवाब दिया, 'तुम सबको ठीक करके जाऊंगी.'

Advertisement

सोसाइटी में आने-जाने वाले लोगों के अनुसार, ज्योति सिंह ने कई मौकों पर परिचितों और आम लोगों से अभद्रता की है. हालांकि फ्लैट खाली होने के बाद भी वह अपने परिचितों से अलग-अलग जगहों पर लगातार मुलाकात कर रही हैं.

सोसाइटी में अपने परिचितों से मिल रही हैं ज्योति सिंह
सूत्रों के अनुसार, सुशांत गोल सिटी में ज्योति सिंह अपने परिचितों से लगातार मिलने का सिलसिला जारी रखे हुए हैं. सोसाइटी में इस व्यवहार को लेकर निवासियों में असंतोष है और सुरक्षा गार्डों की सतर्कता बढ़ा दी गई है. यह घटना अभिनेता और उनकी पत्नी के निजी विवादों को लेकर सार्वजनिक चर्चा का केंद्र बन गई है.

ज्योति सिंह के साथ बहन भी मौजूद
ज्योति सिंह ने कहा है कि वह अपने पति से पत्नी के रूप में स्वीकार्यता मिलने तक लखनऊ में ही रहेंगी. उनके साथ उनकी बहन जूही सिंह भी मौजूद हैं. जूही का कहना है कि फ्लैट छोड़ने के बाद परिवार या पुलिस उनकी बहन पर चोरी जैसे आरोप लगा सकता था, इसलिए फिलहाल वे होटल में ठहरी हैं और स्थिति को देख रही हैं.

Advertisement

क्या बोलीं ज्योति सिंह की बहन जूही?
जूही ने आरोप लगाया कि पवन सिंह खुद चुनाव का टिकट नहीं ले पाए, लेकिन उनके प्रचार की बातें की जा रही हैं. उनका कहना है कि परिवार ने कहा था कि अगर पवन को एनडीए से टिकट मिल जाए तो वह प्रचार करेंगे, लेकिन ज्योति को इस तरह के प्रचार की जरूरत नहीं है.

ज्योति ने आजतक से बातचीत में कहा कि वह चुनाव लड़ने नहीं आई हैं बल्कि पत्नी के रूप में स्वीकार्यता चाहती हैं. उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव के दौरान उन्हें प्रचार के लिए बुलाया गया और समाज के सामने सिंदूर भरा गया था.

पवन सिंह के स्टाफ पर अभद्रता का आरोप
ज्योति ने आरोप लगाया कि पवन सिंह और उनके स्टाफ ने उनके साथ अभद्रता की और बाद में पुलिस भी बुला ली गई. उनका कहना है कि पुलिस पवन के कहने पर बुलाई गई थी. ज्योति ने साफ कहा कि अगर पवन उन्हें पत्नी मानकर स्वीकार कर लें, तो वह राजनीति छोड़ देंगी, वरना समाज उनके भविष्य का फैसला करेगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement