पार्किंग को लेकर हुआ विवाद, दबंगों ने पनीर बेचने वाले युवक को बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल

गाजियाबाद में पार्किंग को लेकर हुए विवाद में कुछ दबंगों ने एक युवक की बेरहमी से पीटा. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और दो युवकों को भी हिरासत में लिया है. यह घटना कमिश्नरेट के थाना विजय नगर के सिद्धार्थ विहार इलाके में हुई.

Advertisement
दबंगों ने युवक को बेरहमी से पीटा दबंगों ने युवक को बेरहमी से पीटा

मयंक गौड़

  • गाजियाबाद ,
  • 15 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 6:35 PM IST

गाजियाबाद में पार्किंग को लेकर हुए विवाद में कुछ दबंगों ने एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी. युवक को लाठी, डंडे और लात, घूसों से जमकर पीटा गया. युवक बार-बार माफी मांगता रहा लेकिन दंबग उसे बेरहमी से पीटते रहे. पीड़ित द्वारा स्थानीय थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई गई. पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इस पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ रहा है. 

Advertisement

यह घटना कमिश्नरेट के थाना विजय नगर के सिद्धार्थ विहार इलाके की है. जहां गौर सिद्धार्थम सोसायटी में पीड़ित युवक विशाल पनीर बेचने का काम करता है. विशाल का पार्किंग से अपनी बाइक हटाने को लेकर मोहित वैसला नाम के युवक से विवाद हो गया. 

दबंगों ने लाठी-डंडे से युवक को बेरहमी से पीटा

जिसके बाद आरोपी मोहित ने फोन कर पास के जिम से कुछ दबंग युवकों और बाउंसरों को बुला लिया और उन्होंने विशाल की पिटाई कर दी. दबंगों ने लाठी, डंडों से विशाल को जमकर पीटा. बताया जा रहा है कि आरोपी मोहित वैसला इस सोसायटी में आरओ पानी की सप्लाई का काम करता है. 

इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. मौके पर मौजूद कुछ लोगों किसी तरह विशाल को दबंगो से बचाया गया. जिसके बाद स्थानीय थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई गई. 

Advertisement

पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया

इस पूरे मामले पर एसीपी रविंद्र वर्मा ने बताया कि थाना विजयनगर क्षेत्र अंतर्गत गौर सिद्धार्थम सोसाइटी में मारपीट का एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें एक युवक को बेहमी से पीटा गया. मामले की गराई से जांच की जा रही है, उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement