DM के आदेश पर जिला अस्पताल, ARTO और सब-रजिस्ट्रार ऑफिस में छापेमारी, 15 दलाल गिरफ्तार

बाराबंकी में जिलाधिकारी के निर्देश पर गठित टीम ने दलालों को पकड़ने के लिए जिला अस्पताल, एआरटीओ और सब रजिस्ट्रार दफ्तरों में छापेमारी की. सीडीओ, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट और एसडीएम के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई से तीनों दफ्तरों में हड़कंप मच गया. जांच के दौरान टीम को एआरटीओ ऑफिस में दलालों का जमावड़ा मिला.

Advertisement
कार्रवाई करती टीम. कार्रवाई करती टीम.

सैयद रेहान मुस्तफ़ा

  • बाराबंकी,
  • 26 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 4:41 PM IST

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के सख्त आदेश का असर अब बाराबंकी में भी दिखने लगा है. शुक्रवार को डीएम के आदेश पर सदर तहसील के एसडीएम/ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने एएसपी अखिलेश सिंह और पुलिस बल के साथ जिला अस्पताल, रजिस्ट्री ऑपिस और एआरटीओ दफ्तर के बाहर छापेमारी की. अचानक हुई छापेमारी से दलालों में हड़कंप मच गया.

जानकारी के मुताबिक, जिलाधिकारी के निर्देश पर गठित टीम ने दलालों को पकड़ने के लिए जिला अस्पताल, एआरटीओ और सब रजिस्ट्रार दफ्तरों में छापेमारी की. सीडीओ, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट और एसडीएम के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई से तीनों दफ्तरों में हड़कंप मच गया. जांच के दौरान टीम को एआरटीओ ऑफिस में दलालों का जमावड़ा मिला.

Advertisement

ये भी पढ़ें- UP: भाभी को नौकरी दिलाने और बीमा की 50 लाख की रकम हड़पने के लिए भाई की हत्या, सोते समय मारी थी गोली

छापेमारी के दौरान 15 दलाल गिरफ्तार

एआरटीओ ऑफिस से 13 लोगों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया. जिला अस्पताल में मरीजों को निजी अस्पतालों में भेजने का प्रयास कर रहे दो दलालों को भी गिरफ्तार किया गया. वहीं, अचानक हुई छापेमारी के बाद दलाल अपनी-अपनी दुकानें बंद कर भागने लगे.

मामले में एएसपी ने कही ये बात

एएसपी अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि छापेमारी के दौरान तीन दुकानों पर ब्लड जांच के उपकरण और होम्योपैथिक डॉक्टरों के लेटर पैड, स्कैनर, प्रिंटर मिले हैं. इसके जरिए दलाल ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए जरूरी फर्जी ब्लड ग्रुप और स्वास्थ्य प्रमाण पत्र भी बनाते थे. जांच के दौरान तीन संचालकों द्वारा संचालित कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) मिले. यहां लाइसेंस, वाहन फिटनेस, वाहन बीमा, आर-आर के लिए आवेदन करने वाले लोगों के अभिलेख मिले. जांच में पता चला कि यहां भी सुविधा शुल्क लेकर काम किया जाता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement