'अधिकारी मेरी हत्या कराना चाहता था, बांदा वालों ने घेरकर बचाई जान', बृजभूषण ने सुनाया किस्स्सा

बांदा में बाबा बागेश्वर की हनुमंत कथा के समापन पर पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह पहुंचे. उन्होंने पुराने एक्सीडेंट और एक अधिकारी द्वारा हत्या की साजिश का खुलासा करते हुए बांदा के लोगों के प्रति आभार जताया. उन्होंने राजनीतिक सवालों से दूरी बनाए रखी और कार्यकर्ताओं के साथ समय बिताया.

Advertisement
बीजेपी के पूर्व सांसद हैं बृजभूषण शरण सिंह (Photo: ITG) बीजेपी के पूर्व सांसद हैं बृजभूषण शरण सिंह (Photo: ITG)

सिद्धार्थ गुप्ता

  • बांदा ,
  • 21 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 12:32 PM IST

पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह बुधवार को बांदा में बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री की हनुमंत कथा के अंतिम दिन शामिल होने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कई निजी कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और कार्यकर्ताओं के बीच अपना पुराना अनुभव साझा किया. उन्होंने बताया कि एक बार औरैया में हुए एक्सीडेंट के दौरान एक अधिकारी उनकी हत्या कराना चाहता था, तब बांदा और बुंदेलखंड के हजारों लोगों ने अस्पताल को घेरकर उनकी जान बचाई थी. बांदा के इसी अटूट प्रेम और सहयोग को उन्होंने स्वयं पर एक बड़ा कर्ज बताया है.

Advertisement

जब अस्पताल को घेर लिया था हजारों लोगों ने

बृजभूषण शरण सिंह ने पुरानी यादें ताजा करते हुए कहा कि बांदा उनके हृदय में बसता है. उन्होंने बताया कि जब वह अस्पताल में भर्ती थे और उनकी हत्या की साजिश रची जा रही थी, तब बुंदेलखंड से करीब एक हजार लोग वहां पहुंच गए थे. वे लोग तब तक डटे रहे जब तक बृजभूषण पूरी तरह स्वस्थ नहीं हो गए. उन्होंने भावुक होकर कहा कि बांदा और अयोध्या की दूरी मायने नहीं रखती, यहां के लोगों ने हमेशा उनका साथ दिया है.

6 बार सांसद और परिवार का राजनीतिक दबदबा

अपनी राजनीतिक ऊंचाई का जिक्र करते हुए पूर्व सांसद ने कहा कि वह छह बार सांसद रहे हैं, उनकी पत्नी सांसद रहीं और अब उनका बेटा सांसद है. उन्होंने बताया कि उनके पहले चुनाव में भी बांदा से एक हजार लोग पोलिंग एजेंट बनने के लिए गए थे. उन्होंने नई पीढ़ी से अपील की कि वे इस पुराने और गहरे संबंध को आगे बढ़ाते रहें. 

Advertisement

राजनीतिक सवालों पर साधी चुप्पी

कार्यक्रम के बाद जब मीडिया ने उनसे वर्तमान राजनीति को लेकर सवाल पूछने चाहे, तो उन्होंने किनारा कर लिया. बृजभूषण ने सीधे तौर पर कहा कि वह राजनीति की बात करने बांदा नहीं आए हैं. इसके बाद वे अपनी गाड़ी में बैठकर रवाना हो गए.  

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement