नोएडा: लचर कार्यप्रणाली पर छह पुलिस चौकी प्रभारियों को किया सस्पेंड, 4 थानाध्यक्षों को कारण बताओ नोटिस

नोएडा में कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान लापरवाही सामने आने पर गौतमबुद्ध नगर की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने सख्त रुख अपनाया है. दो महीने में पुलिस की ओर से अपराध रोकथाम को लेकर कोई ठोस पहल नहीं हुई, इसी के साथ विभागीय निर्देशों की अनदेखी के चलते छह चौकी प्रभारियों को सस्पेंड कर दिया गया है, जबकि चार थानाध्यक्षों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं.

Advertisement
छह चौकी प्रभारियों को किया सस्पेंड. (Representational image) छह चौकी प्रभारियों को किया सस्पेंड. (Representational image)

aajtak.in

  • नोएडा,
  • 22 जून 2025,
  • अपडेटेड 11:30 AM IST

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले की कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की. जिले में लचर कार्यप्रणाली और उच्चाधिकारियों के निर्देशों की अनदेखी पर छह पुलिस चौकी प्रभारियों को निलंबित कर दिया गया, जबकि चार थानों के प्रभारी निरीक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.

एजेंसी के अनुसार, यह कार्रवाई एक समीक्षा बैठक के बाद की गई, जिसमें जिले की कानून-व्यवस्था, अपराध नियंत्रण और आगामी कांवड़ यात्रा की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई. बैठक में सामने आया कि कुछ पुलिस चौकियों में पिछले दो महीनों में preventive action नहीं हुआ, जिससे पता चलता है कि विभागीय निर्देशों का उल्लंघन हो रहा है.

Advertisement

कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने स्पष्ट कहा कि दो महीनों में  zero preventive action से पता चलता है कि संबंधित अधिकारी अपने कर्तव्यों के प्रति लापरवाह हैं और उच्च अधिकारियों के स्पष्ट निर्देशों की अवहेलना कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: बिना FIR के दो दिन तक जंजीरों में बांधे रखा... सांसद की दखल के बाद मिली रिहाई, थाना प्रभारी सस्पेंड

जिन थानों के प्रभारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है, उनमें दनकौर, रबूपुरा, नॉलेज पार्क और ईकोटेक-3 शामिल हैं. इन थानों की कार्यप्रणाली की समीक्षा के बाद यह पाया गया कि आवश्यक सुरक्षा व निगरानी व्यवस्था में गंभीर चूक हुई है.

बैठक के दौरान यह भी निर्देश दिया गया कि आगामी कांवड़ यात्रा के रूट का बारीकी से सर्वे किया जाए, ताकि यातायात और सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक न हो. यह भी निर्देश दिए गए कि आगामी त्योहारों और यात्राओं को लेकर प्रशासन कोई कोताही नहीं बरतेगा. पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों से स्पष्ट कहा गया है कि लापरवाही की कोई जगह नहीं है और जवाबदेही सुनिश्चित की जाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement