नोएडा के सेक्टर-12 में मंगलवार दोपहर उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक मकान में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना शहर के सबसे व्यस्त और रिहायशी इलाके में हुई. मृतक की पहचान बुलंदशहर निवासी ओमपाल सिंह के रूप में की गई है.
जानकारी के अनुसार, सेक्टर-12 के W-12 मकान में कुछ दिन पहले दो युवक किराए पर कमरा लेने पहुंचे थे. उन्होंने मकान मालिक को ₹1000 टोकन मनी दी थी. मंगलवार दोपहर वे दोबारा कमरे की सफाई के बहाने आए और अपने साथ एक तीसरे युवक को भी लाए.
गोली मारकर युवक की हत्या
तीनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई, जो जल्द ही झगड़े में बदल गई. इसी दौरान दो युवकों ने तीसरे युवक को गोली मार दी और स्कूटी छोड़कर मौके से फरार हो गए.
सूचना मिलते ही थाना सेक्टर-24 की पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.
पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए तीन टीमें बनाईं
डीसीपी नोएडा यमुना प्रसाद ने बताया कि मामले की जांच के लिए तीन टीमें बनाई गई हैं. अभी तक हत्या की वजह साफ नहीं हो पाई है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया जा रहा है.
भूपेन्द्र चौधरी