गौतमबुद्ध नगर में गैंगस्टर का एनकाउंटर, गोहत्या मामले में था वांटेड

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में पुलिस की एक गोहत्या के अपराधी के साथ मुठभेड़ हो गई. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, इस दौरान उसका एक साथी भागने में कामयाब रहा.

Advertisement
गोहत्या के आरोपी का एनकाउंटर. (Photo: Representational ) गोहत्या के आरोपी का एनकाउंटर. (Photo: Representational )

aajtak.in

  • गौतम बुद्ध नगर,
  • 29 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 8:38 AM IST

गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने शुक्रवार देर रात एक एनकाउंटर के बाद गोहत्या मामले में शामिल एक गैंगस्टर को गिरफ्तार किया है. एक एजेंसी के मुताबिक अधिकारियों ने बताया कि यह घटना शुक्रवार देर रात हुई. एडिशनल डिप्टी कमिश्नर ऑफ़ पुलिस ज़ोन (III) सुधीर कुमार ने बताया कि जारचा थाना पुलिस शुक्रवार देर रात खुर्शीदपुर गांव के पास बैरियर लगाकर गाड़ियों की चेकिंग कर रही थी, तभी मोटरसाइकिल सवार दो लोग आते दिखे.

Advertisement

यह भी पढ़ें: दिल्ली में एनकाउंटर के बाद हिमांशु भाऊ गैंग का शार्प शूटर गिरफ्तार, बाल-बाल बचा हेड कांस्टेबल

शक होने पर पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन वे वहां से भागने लगे. हालांकि, पीछा करने के बाद टीम ने आरोपियों को घेर लिया. कहा जा रहा है कि बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में साजिद नाम के एक बदमाश के पैर में गोली लग गई. 

कुमार ने बताया कि पुलिस ने उसके पास से एक देसी पिस्टल, कारतूस, एक दरांती, एक चाकू, एक रस्सी, एक प्लास्टिक पिस्टल, मवेशियों को बेहोश करने वाला इंजेक्शन वगैरह बरामद किया है.

यह भी पढ़ें: बिजनौर: 6 करोड़ की चोरी का खुलासा, परिवार के 7 सदस्य गिरफ्तार, एक आरोपी मुठभेड़ में घायल

 घायल बदमाश को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. उसका साथी शहजाद भागने में कामयाब रहा और उसे गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है. अपराधी के खिलाफ गोहत्या समेत अलग-अलग धाराओं के तहत पहले ही दस केस दर्ज किए जा चुके हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement