हत्या नहीं अब सुसाइड के लिए उकसाने का चलेगा केस, नोएडा में BHEL की डिप्टी मैनेजर की मौत के मामले में गिरफ्तार IRS को मिल सकती है राहत

नोएडा में BHEL की डिप्टी मैनेजर की सुसाइड के मामले में गिरफ्तार हुए IRS अधिकारी को राहत मिल सकती है. दरअसल मृतक महिला की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सुसाइड की पुष्टि हुई है, जिसके बाद पुलिस अब आईआरएस अधिकारी के खिलाफ हत्या नहीं आत्महत्या के लिए उकसाने का केस चलाएगी.

Advertisement
गर्लफ्रेंड की सुसाइड के मामले में गिरफ्तार IRS को राहत मिल सकती है. गर्लफ्रेंड की सुसाइड के मामले में गिरफ्तार IRS को राहत मिल सकती है.

भूपेन्द्र चौधरी

  • नोएडा,
  • 29 मई 2024,
  • अपडेटेड 11:58 AM IST

नोएडा की लोटस ब्लू वर्ड सोसायटी में BHEL की डिप्टी मैनेजर के सुसाइड मामले में गिरफ्तार हुए आईआरएस अधिकारी सौरभ मीणा को राहत मिल सकती है. पुलिस आरोपी के खिलाफ लगी धाराओं में बदलाव कर सकती है. आईआरएस सौरभ मृतक महिला के साथ पिछले तीन साल से रिलेशनशिप में था. मृतका के परिजनों की शिकायत के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया था.  

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने आरोपी आईआरएस अधिकारी के खिलाफ पहले हत्या की धाराओं में केस दर्ज किया था, लेकिन अब हत्या की धाराओं को आत्महत्या में बदलने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है.  

सोसायटी के एक फ्लैट में BHEL की डिप्टी मैनेजर शिल्पा गौतम का शव फंदे से लटका मिला था. इस मामले में पुलिस ने फ्लैट में ही रहने वाले आईआरएस अधिकारी सौरभ मीणा को गिरफ्तार किया था. शिल्पा के परिजनों ने सौरभ पर हत्या का आरोप लगाया था. पुलिस ने शिल्पा के पिता की शिकायत के बाद आरोपी अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया था. बताया जा रहा है कि दोनों पिछले तीन साल से रिलेशनशिप में थे. मृतका अधिकारी पर शादी के लिए दबाव बना रही थी. हालांकि सौरभ शादी के लिए मना कर रहा था. शनिवार को भी शिल्पा सौरभ के फ्लैट पर मिलने आई थी और दोनो में हॉटटॉक हुई थी जिसके बाद शिल्पा ने रूम में जाकर अंदर से बंद कर लिया था. 

Advertisement

नोएडा: फंदे से लटकी मिली BHEL की डिप्टी मैनेजर, पुलिस ने IRS बॉयफ्रेंड को किया गिरफ्तार

पीएम रिपोर्ट में हुई सुसाइड की पुष्टि 

बताया जा रहा है कि 15 से 20 मिनट बाद जब शिल्पा ने दरवाजा नहीं खोला और दरवाजा बजाने पर भी जबाब नहीं दिया तब सौरभ ने सिक्योरिटी के लोगों को बुलाया और दरवाजा किसी तरह खुलवाया. इस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आत्महत्या की पुष्टि होने के बाद अब पुलिस हत्या की धाराओं को हटाने और आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज करने वाली है. इसके लिए पुलिस डॉक्टरों का बयान दर्ज करेगी. इसके अलावा जिन सिक्योरिटी के लोगों ने दरवाजा तोड़ा, उन्होंने उस दौरान मोबाइल में वीडियो भी बनाया था. उनका भी बयान पुलिस दर्ज करने के बाद धाराओं को बदल देगी. ऐसे में आईआरएस अधिकारी सौरभ को राहत मिल सकती है. 

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में डिप्टी कमिश्नर है आरोपी 

आरोपी सौरभ आईआरएस अधिकारी है और आयकर विभाग में डिप्टी कमिश्नर के पद पर तैनात है जबकि मृतका सरकारी कंपनी BHEL में डिप्टी मैनेजर के पद पर तैनात थी. बताया जा रहा है कि दोनों डेटिंग एप के माध्यम से एक दूसरे के करीब आए थे, पिछले तीन से साल से दोनों रिलेशनशिप में थे और एक साथ लिव इन में रह रहे थे.  

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement