पूर्व IRS ऑफिसर कैसे बन गया कैंसर से लड़ रही बीवी का कातिल, 5 करोड़ की कोठी में क्या हुआ था उस दिन?

नोएडा सेक्टर-30 की कोठी नंबर-D40 में हुए वकील रेनू सिन्हा मर्डर केस में एक नए शख्स की एंट्री हुई है. यह शख्स वही है जिससे मृतका के पति नितिन सिन्हा ने प्रॉपर्टी की डील की थी. शख्स ने पुलिस को उस दिन की पूरी कहानी बताई जब वह कोठी देखने नितिन के घर आया था.

Advertisement
10 सितंबर को कोठी में मिली थी रेनू की लाश. 10 सितंबर को कोठी में मिली थी रेनू की लाश.

हिमांशु मिश्रा

  • नोएडा,
  • 11 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 5:33 PM IST

उत्तर प्रदेश के नोएडा में सुप्रीम कोर्ट की वकील रेनू सिन्हा मर्डर केस में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं. दरअसल, रेनू के पति नितिन सिन्हा ने ही उनका मर्डर कर दिया था. फिर खुद कोठी के स्टोर रूम में छिप गया था. लेकिन ज्यादा देर वह पुलिस से बच न सका. पुलिस ने उसे जल्द ही अरेस्ट कर लिया. इस मामले में अब पुलिस के सामने एक नए शख्स की एंट्री हुई है.

Advertisement

इस शख्स का नाम है अंत्येष भंडारी. उन्होंने बताया कि नितिन सिन्हा उन्हें अपनी कोठी 5 करोड़ 70 लाख में बेचने वाला था. डील भी फाइनल हो गई थी. रविवार की दोपहर 12 बजे वो नितिन के सेक्टर-30 स्थित बंगला नंबर D-40 में पहुंचे. साथ में उनका बेटा और प्रॉपर्टी डीलर्स भी थे.

नितिन ने उन्हें अपनी कोठी दिखाई. कोठी उन्हें पसंद भी आ गई. लेकिन जब उन्होंने कहा कि वो ऊपर का फ्लोर भी देखना चाहते हैं तो नितिन ने बहाना बनाते हुए कहा कि ऊपर उनकी पत्नी रेस्ट कर रही हैं क्योंकि वो कैंसर पेशेंट हैं. नितिन ने कोठी बेचने का कारण बताया था कि वो लोग विदेश जा रहे हैं. इसलिए कोठी बेचना चाहते हैं.

अंत्येष की मानें तो डील के समय नितिन काफी घबराया हुआ भी लग रहा था. लेकिन उन्हें उस पर कोई शक नहीं हुआ. डील पांच करोड़ 70 लाख में फाइनल हो गई. सोमवार को उन्हें पेमेंट करनी थी. अंत्येष ने कहा कि अच्छा हुआ मैं बच गया इस डील से.

Advertisement

क्या है पूरा मामला ?


61 साल की रेनू सिन्हा जो कि सुप्रीम कोर्ट में वकील थीं, उनकी बहन पिछले दो दिन से फोन कर रही थीं. रेनू ने जब दो दिन तक फोन रिसीव नहीं किया तो उनकी बहन को टेंशन होने लगी.

वो तुरंत पुलिस के पास पहुंचीं. वहां उन्होंने सारी बात उन्हें बताई. रेनू का पति भी फोन नहीं उठा रहा था. पुलिस बिना देर किए रेनू की कोठी पर पहुंची. जब बाथरूम के अंदर देखा तो वहां का मंजर डरा देने वाला था. क्योंकि, रेनू का शव खून से सना हुआ था और आसपास भी खून फैला हुआ था. ये देखते ही घर में चीख-पुकार मच गई. पुलिस भी हैरत में पड़ गई. घटनास्थल पर आला-अधिकारी भी पहुंच गए और छानबीन में जुट गए.

मृतका के परिजनों ने आरोप लगाया कि रेनू के पति द्वारा ही उनपर हमला किया गया है. हत्या के बाद से रेनू का पति फरार था, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई थी. उसका कहीं पता नहीं चल रहा था. ऐसे में शक की सुई रेनू के पति पर जा रही थी. इसी बीच बीती रात को पुलिस ने उसे पकड़ लिया.

दरअसल, वो कोठी के ही स्टोर रूम में छिपा हुआ था. देर रात 3 बजे पुलिस ने उसे स्टोर रूम से बाहर निकाला. बताया जा रहा है कि आरोपी नितिन सिन्हा हत्या के बाद स्टोर रूम में छिपकर बैठ गया था और 24 घंटे तक वहीं रहा. फिलहाल, पुलिस उसे हिरासत में लेकर मामले की जांच कर रही है. पूछताछ में नितिन ने भी कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं.

Advertisement

पांच करोड़ 70 लाख में बेचने जा रहा था कोठी

नितिन ने बताया कि उसकी बीवी रेनू कैंसर से पीड़ित थी. उसका ट्रीटमेंट भी चल रहा था. जिसके बाद एक महीने पहले ही वो ठीक हुई थी. दोनों के बीच प्रॉपर्टी को लेकर विवाद होने लगा. दरअसल, वह अपनी कोठी को पांच करोड़ 70 लाख रुपये में बेचने जा रहा था. लेकिन रेनू उसे कोठी बेचने नहीं दे रही थी. इसी बात से नाराज होकर उसने धारदार हथियार से रेनू की हत्या कर डाली. फिर स्टोर रूप में जाकर छुप गया. आरोपी ने ये भी बताया कि वो पहले इंडियन रेवेन्यू सर्विस अधिकारी था. बाद में उसने जॉब छोड़ दी थी. फिलहाल उससे आगे की पूछताछ जारी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement