पहले पीटा, फिर थार से मार दी टक्कर... नोएडा में बीच सड़क पर युवक की गुंडागर्दी, VIDEO

उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक थार सवार ने पहले एक युवक से मारपीट की. वहीं, इसके बाद उसे टक्कर भी मार दी. जिससे युवक हवा में उछलकर नाली में जा गिरा.

Advertisement
नोएडा में थार सवार की गुंडागर्दी नोएडा में थार सवार की गुंडागर्दी

भूपेन्द्र चौधरी

  • नोएडा,
  • 03 जून 2025,
  • अपडेटेड 2:19 PM IST

उत्तर प्रदेश के नोएडा में थार सवार की दबंगई और कानून व्यवस्था को खुली चुनौती देने का मामला सामने आया है. जिससे लोगों में दहशत फैल गई है. दरअसल यहां पर एक थार सवार ने पहले एक शख्स को मारपीट कर घायल कर दिया. वहीं, मारपीट में घायल शख्स जब खून से लथपथ आगे की तरफ से जा रहा था. तभी थार सवार ने उसे टक्कर मार दी. जिससे वह उछलकर नाली में जा गिरा.

Advertisement

पुलिस ने शुरू की जांच

इस पूरी घटना का किसी ने वीडियो बना लिया और फिर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. हालांकि, अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फिलहाल मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. घटना थाना सेक्टर 24 इलाके के सेक्टर 53 की बताई जा रही है.

यह भी पढ़ें: हवाई फायर कर दहशत फैलाने वाले 4 गिरफ्तार, शराब के नशे में थार में आकर मचाया था हुड़दंग

पुलिस ने बताया कि एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें पिटाई के बाद एक युवक को थार सवार ने टक्कर मार दी थी. जिससे युवक उछलकर नाली में गिर गया. पूरे मामले की जांच की जा रही है . जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

Advertisement

वीडियो में खून से लथपथ दिख रहा है युवक

सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है. उसमें एक युवक ब्लैक शर्ट पहने हुए है. साथ ही उसके गर्दन और सिर से खून बह रहा है. इसी दौरान एक ब्लैक थार सवार आता है और उसे टक्कर मार देता है. जिससे युवक नाली में उछलकर गिर जाता है. बताया जा रहा है कि टक्कर मारने से पहले थार सवार ने युवक से मारपीट भी की थी. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement