नोएडा: मुठभेड़ के बाद गैंगस्टर अनिल कुमार गिरफ्तार, 15 हजार का रखा था इनाम

नोएडा के FNG एक्सप्रेसवे पर पुलिस चेकिंग के दौरान एक गैंगस्टर अनिल कुमार से मुठभेड़ हो गई. वह पुलिस पर फायरिंग कर भागने की कोशिश कर रहा था. जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी और उसे गिरफ्तार कर अस्पताल भेजा गया. अनिल पर दिल्ली और नोएडा में कई मामले दर्ज हैं और ₹15,000 का इनाम था.

Advertisement
एनकाउंटर के बाद पुलिस ने गैंगस्टर को गिरफ्तार किया एनकाउंटर के बाद पुलिस ने गैंगस्टर को गिरफ्तार किया

aajtak.in

  • नोएडा ,
  • 25 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 7:49 PM IST

नोएडा में FNG एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार को पुलिस चेकिंग के दौरान एक गैंगस्टर अनिल कुमार को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया. पुलिस के अनुसार अनिल कुमार (23) पर गैंगस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट और चोरी के कई मामले दर्ज हैं. उस पर ₹15,000 का इनाम भी घोषित था.

डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि पुलिस टीम ने जब अनिल को रुकने का इशारा किया, तो वह भागने लगा और पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई जो उसके पैर में लगी.

Advertisement

15 हजार का इनामी गैंगस्टर गिरफ्तार 

घायल अनिल को तुरंत अस्पताल भेजा गया. पुलिस ने उसके पास से एक देशी तमंचा, एक चला हुआ कारतूस और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है. पुलिस के मुताबिक अनिल कुमार मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले का रहने वाला है लेकिन फिलहाल नोएडा में रह रहा था.

चेकिंग के दौरान पुलिस पर की थी फायरिंग 

डीसीपी अवस्थी ने बताया कि आरोपी पर दिल्ली और नोएडा के कई थानों में केस दर्ज हैं. उसे पहले से ही वांछित अपराधी घोषित किया गया था. पुलिस अब उसके पुराने मामलों की गहराई से जांच में जुटी है और उसके नेटवर्क के बारे में जानकारी इकट्ठा कर रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement