Noida: इनवर्टर की बैटरी फटने से फ्लैट में लगी आग, घरों से बाहर निकले आसपास के लोग

नोएडा (Noida) के सेक्टर 45 में इनवर्टर की बैटरी फटने से फ्लैट में आग लग गई. इससे कुछ लोग फ्लैट में फंस गए. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और फायर टीम ने लोगों को फ्लैट से निकाला और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

Advertisement
फ्लैट में आग लगने के बाद उठीं लपटें. फ्लैट में आग लगने के बाद उठीं लपटें.

भूपेन्द्र चौधरी

  • नोएडा,
  • 15 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 2:13 PM IST

नोएडा (Noida) के सेक्टर 45 में स्थित कांशीराम कॉलोनी के एक फ्लैट में अचानक आग लग गई. इसके बाद आसपास अफरा तफरी का माहौल हो गया. लोगों ने घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी. सूचना मिलते ही दमकल टीम मौके पर पहुंची और किसी तरह आग पर काबू पाया. वहीं फ्लैट में फंसे लोगों को भी रेस्क्यू किया गया.

जानकारी के अनुसार, ये घटना थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 45 में काशीराम कॉलोनी के फ्लैट की है. यहां अचानक आग लगने के बाद पूरा फ्लैट चपेट में आ गया. आसपास के लोगों ने आग की लपटें देखीं तो वे तुरंत घरों से बाहर निकल आए. सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई. फायर टीम ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाना शुरू कर दिया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: आग लगी तो क्या होगा! देखें नोएडा चाइल्ड पीजीआई अस्पताल की कैसी बदतर हालत

आग लगने के कारण फ्लैट में कुछ लोग भी फंस गए थे, जिन्हें फायर विभाग की टीम ने सकुशल निकाल लिया. वहीं आग के कारण आसपास के लोगों में अफरातफरी मच गई. लोग फ्लैट से बाहर निकल गली में आ गए.

एसीपी राजिश वर्मा के मुताबिक, थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 45 में स्थित काशीराम कॉलोनी के दो घरों में इनवर्टर की बैटरी फट गई थी. इस कारण आग लग गई. आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है. किसी तरह की कोई जनहानि नहीं है.

नोएडा में पहले भी हो चुकी ऐसी घटना

बता दें कि इससे पहले नोएडा में एक फ्लैट में भीषण आग लग गई थी, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दी गई और टीम ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया था. ये घटना नोएडा के सेक्टर 25 स्थित जलवायु विहार में हुई थी. आग भीषण होने के कारण फ्लैट में तीन बुजुर्ग फंस गए थे, जिन्हें टीम ने बाहर निकाल लिया था. बताया गया था कि आग इन्वर्टर के पास शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement