नोएडा में फर्जी दस्तावेजों से प्लॉट हड़पकर बेचने वाले गैंग का भंडाफोड़, सरगना समेत 9 गिरफ्तार

नोएडा पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो फर्जी दस्तावेजों के जरिए खाली प्लॉट हड़पकर उन्हें बेचने की साजिश रच रहा था. इस मामले में गैंग के सरगना राकेश बिष्ट समेत 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों ने एक 375 मीटर के प्लॉट पर कब्जा कर 3.21 करोड़ रुपये का लोन लेने की कोशिश की थी.

Advertisement
फर्जी दस्तावेज से प्लाट हड़पने वाले 9 गिरफ्तार फर्जी दस्तावेज से प्लाट हड़पने वाले 9 गिरफ्तार

भूपेन्द्र चौधरी

  • नोएडा ,
  • 19 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 8:18 PM IST

नोएडा के सेक्टर-58 पुलिस ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए प्लॉट हड़पने वाले गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने इस गैंग के सरगना राकेश बिष्ट समेत 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपी खुद को सरकारी अधिकारी बताकर खाली प्लॉटों पर कब्जा करते और फिर नकली दस्तावेज तैयार कर उन्हें बेचने की योजना बनाते थे.

इस बार आरोपियों ने सेक्टर-55 में स्थित करोड़ों रुपये के 375 मीटर के प्लॉट को निशाना बनाया. असली मालिक, जो 84 वर्षीय बुजुर्ग हैं, जब उन्हें शक हुआ तो उन्होंने सीसीटीवी फुटेज में कुछ लोगों को उनके प्लॉट का ताला तोड़ते हुए देखा.

Advertisement

फर्जी दस्तावेजों से प्लॉट हड़पने की कोशिश

गिरोह के सरगना राकेश बिष्ट ने अपने साथी देवाशीष के साथ मिलकर इस जमीन को हड़पने की योजना बनाई थी. पहले केदारनाथ राय के नाम से ऑनलाइन एक खोई हुई वस्तु की रिपोर्ट (LAR) दर्ज करवाई गई, फिर MSME के तहत एक फर्जी फर्म रजिस्टर कर बैंक खाता खुलवाया गया. इसके बाद अथॉरिटी से असली दस्तावेज निकलवाकर फर्जी सेल डीड तैयार की गई.

मुख्य सरगना समेत 9 आरोपी गिरफ्तार 

आरोपियों ने इस प्लॉट पर 3.21 करोड़ रुपये का लोन लेने के लिए एक फाइनेंस कंपनी में आवेदन किया. लेकिन जब कंपनी की टीम जांच करने पहुंची, तो असली मालिक को शक हुआ और उन्होंने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल, सभी को जेल भेज दिया गया है और आगे की जांच जारी है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement