उत्तर प्रदेश के बांदा में चाचा के प्यार में भतीजी रुपये और जेवर लेकर घर से फरार हो गई. खोजबीन करने के बाद परिजनों ने प्रेमी चाचा को गोली मार दी. सूचना पर पहुंची ने घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया. इसके बाद मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई.
इसी बीच लड़की भी प्रेमी के पास अस्पताल पहुंच गई. वहीं, एसपी अभिनंदन का कहना है कि लड़का रिश्ते में लगने वाली भतीजी से कई सालों से प्रेम कर रहा था. पुलिस मामले में बारीकी से जांच कर रही है. मामला नरैनी कोतवाली इलाके के एक गांव का है.
यहां के रहने वाला एक युवक और इसी इलाके की रहने वाली रिश्ते में लगने वाली भतीजी के बीच चार सालों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. इसी बीच रविवार रात प्रेमिका रुपये और जेवर लेकर घर से प्रेमी के घर भाग गई. लड़की के लापता होने पर परिजनों के होश उड़ गए. इसके बाद उन्होंने खोजबीन शुरू की. लड़की देर रात प्रेमी युवक के घर पर मिल गई.
लड़की के भाई ने प्रेमी पर किया तमंचे से फायर
इसके बाद परिजन युवक और लड़की को लेकर घर जा रहे थे. इसी बीच अचानक किसी बात को लेकर विवाद हो गया. लड़की के कुछ परिजन लड़की को लेकर घर चले गए. मगर, लड़की का भाई प्रेमी को लेकर खेतों की तरफ चला गया.
वहां उसे बंधक बनाकर जमकर पीटा. मौका पाकर प्रेमी ने भागने की कोशिश की, तो लड़की के भाई ने तमंचे से फायरिंग कर दी. गोली लगने की वजह से युवक घायल हो गया.
लड़की के भाई और प्रेमी पर मामला दर्ज- ASP
मामले में सहायक पुलिस अधीक्षक (ASP) लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया, "रविवार रात थाना नरैनी पर सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति को गोली लगी है. तत्काल पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची. जांच में पता चला कि युवक रिश्ते में भतीजी लगने वाली लड़की को शादी करने के लिए भगा ले गया था. परिजनों ने दोनों को खोज लिया."
लक्ष्मी निवास ने आगे बताया, "फिर लड़के को लड़की का पिता और भाई थाना लेकर आ रहे थे. इसी दौरान रास्ते में विवाद हो गया और लड़की के भाई ने युवक को गोली मार दी. घायल युवक के खिलाफ लड़की को भगाने के मामले में केस दर्ज किया गया है. वहीं, लड़की के भाई के खिलाफ धारा 307 और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. साथ ही वारदात में इस्तेमाल किया गया तमंचा भी बरामद कर लिया गया है."
सिद्धार्थ गुप्ता