प्यार में सरहद पार गए या नहीं? बांग्लादेश की जूली और यूपी के अजय की Love Story में नया ट्विस्ट... अब सुनाई नई कहानी

बांग्लादेशी महिला जूलिया अख्तर के पति अजय सैनी ने कहा कि वो बांग्लादेश नहीं गए थे. बल्कि पश्चिम बंगाल के बॉर्डर एरिया पर किराए के मकान में रह रहा था. लेकिन सिम कार्ड बांग्लादेश का इस्तेमाल कर रहा था. उसी से मां से बात होती थी और खून से लथपथ वाली फोटो भी उसी सिम लगे मोबाइल से भेजी थी.

Advertisement
परिवार के पास मुरादाबाद लौटा अजय सैनी परिवार के पास मुरादाबाद लौटा अजय सैनी

जगत गौतम

  • मुरादाबाद ,
  • 27 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 10:12 AM IST

सीमा हैदर और सचिन की प्रेम कहानी की तरह यूपी के अजय सैनी और उसकी बांग्लादेशी प्रेमिका जूलिया अख्तर की कहानी भी चर्चा में आई थी. जूलिया अख्तर ने मुरादाबाद पहुंचकर हिंदू रितिरिवाज से पहले अजय से शादी की इसके बाद वह अपने पति को लेकर बांग्लादेश चली गई थी. 

इस दौरान अजय की मां ने एसएसपी से मिलकर अपने बेटे को देश वापस लाने की गुहार भी लगाई थी. जब अजय के वापस लौटा तो सिविल लाइंस पुलिस ने रविवार कई घंटों तक उससे पूछताछ की. जिसमें उसने बताया था कि वह परिवार से मनमुटाव के चलते पत्नी जूलिया अख्तर के साथ बांग्लादेश चला गया था. 

Advertisement

साथ ही उसने पुलिस को यह भी बताया था कि पत्नी जूलिया उसे बॉर्डर पार कराकर पश्चिम बंगाल तक छोड़कर गई थी. लेकिन गुरुवार को उसने मीडिया के सामने बयान दिया कि वह बांग्लादेश नहीं गया था बल्कि पश्चिम बंगाल में बॉर्डर के पास किराए का मकान लेकर रहा और ई रिक्शा चलाने लगा था. वहीं इस मामले पर एसएसपी हेमराज मीणा का कहना है कि अजय ने पूछताछ में पुलिस को बताया था कि वो बांग्लादेश गया था और तभी से पुलिस उस पर निगरानी रख रही है. 

अजय की मां ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी

एसएसपी हेमराज मीणा ने बताया कि एक महिला के द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी कि  उसका बेटा किसी महिला के साथ बांग्लादेश चला गया है. जब जांच की गई तो पता चला कि अजय नाम का लड़का किसी जूलिया अख्तर नाम की लड़की से सोशल मीडिया पर मिला था. वह महिला भारत टूरिस्ट वीजा पर भी यहां थी. वीजा का टाइम खत्म हुआ तो वह वापस बांग्लादेश चली गई. 

Advertisement

तभी अजय भी उसी महिला के साथ बांगलादेश चला गया था. अब वापस आया है, एलआईयू टीम और स्थानीय पुलिस ने उससे पूछताछ की. उस पर नजर रखी जा रही है. पूछताछ में कुछ चीजें पता चली हैं. उस पर विधिक कार्रवाई की जाएगी'

बांग्लादेश का सिम कर रहा था इस्तेमाल

वहीं अजय सैनी ने बताया कि जूलिया अख्तर उसकी पत्नी है. साल 2017 में फेसबुक द्वारा दोनों की मुलाकात हुई थी. वह बांग्लादेश की रहने वाली है उसकी शादी हो चुकी थी और पहले पति की मौत हो चुकी है, उसकी एक 9 साल की बेटी भी है. 2022 में वह मुरादाबाद आई थी. हिंदू रितिरिवाज से शादी की थी. यहां  रुकने के बाद किराएदारों में कुछ झगड़ा हुआ जिसके बाद उसको जाना पड़ा. दो महीने बाद फिर आई एक डेढ़ महीना रुकी थी. मैं कर्नाटक काम पर गया था. जिस बीच मेरी मां सुनीता सैनी और जूलिया का झगड़ा हुआ और वो बांग्लादेश चली गई. 

इस वजह से घर छोड़कर गया था

जूली के जाने के बाद मेरा भी घर पर झगड़ा हुआ. मुझे मां ने कहा कि तू भी घर से निकल. इसके बाद मैं गुस्से में वेस्ट बंगाल चला गया. दूसरी बार जब जूली आई थी तब मैंने उससे एक सिम कार्ड ले लिया था. बॉर्डर एरिया पर मैं वही सिम कार्ड यूज कर रहा था. बांग्लादेशी नंबर से वहां नेटवर्क आते जाते हैं. बॉर्डर के 2- 4 किलोमीटर के एरिया पर.

Advertisement

बारिश में पैर फिसलने से सिर पर लगी थी चोट  

अजय ने बताया कि बंगाल में भारी बारिश के चलते उसका पैर फिसल गया था. जिसमें उसके सिर पर चोट आई थी. वही फोटो मैंने अपनी मां को सेंड कर दी. जिसके बाद उन्हें लगा कि मैं अपने ससुराल बांग्लादेश चला गया हूं फिर कभी भारत नहीं आऊंगा. लेकिन सिम बांग्लादेश का यूज कर रहा था. लेकिन मैं बांग्लादेश में नहीं इंडिया में ही थी.

अजय की मां का कहना है कि बेटा उन्हें गुमराह करने के लिए बांग्लादेश के नंबर से फोटो भेज रहा था. वह बंगाल में ही था क्योंकि उसका मेरे से झगड़ा हुआ था. साथ ही भाइयों ने भी कहा था कि अगर बांग्लादेश से जूली वापस आएगी तो वह उसे नहीं रखेंगे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement