बिजनौर: 6 करोड़ की चोरी का खुलासा, परिवार के 7 सदस्य गिरफ्तार, एक आरोपी मुठभेड़ में घायल

बिजनौर जिले की नजीबाबाद पुलिस ने चौक बाजार स्थित दुकान में हुई 6 करोड़ की चोरी का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया, जबकि एक आरोपी शुऐब मुठभेड़ में घायल हुआ. चोरी की साजिश परिवार के सदस्यों ने मिलकर रची थी. पुलिस ने सोना-चांदी के जेवर और नकदी बरामद की है.

Advertisement
चोरी के आरोप में 7 गिरफ्तार (Photo: Ritik Rajput/ITG) चोरी के आरोप में 7 गिरफ्तार (Photo: Ritik Rajput/ITG)

ऋतिक राजपूत

  • बिजनौर ,
  • 12 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 6:27 PM IST

बिजनौर जिले की नजीबाबाद पुलिस ने करोड़ों की चोरी के मामले का खुलासा करते हुए एक बड़ा नेटवर्क पकड़ा है. चौक बाजार स्थित बर्तनों की दुकान में 27-28 सितंबर की रात हुई चोरी में पुलिस ने अब तक 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी शुऐब पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ.

एसपी बिजनौर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि चोरी के दौरान करीब 6 करोड़ रुपये कीमत के सोने-चांदी के आभूषण और ढाई लाख रुपये नकद चोरी हुए थे. पुलिस ने 12 नवंबर की सुबह स्वाट और सर्विलांस टीम की मदद से कार्रवाई की. शुऐब बिजनौर तिराहे के पास मौजूद था, पुलिस को देखकर भागने लगा और फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी और उसे मौके पर ही पकड़ लिया गया.

Advertisement

बर्तनों की दुकान पर करोड़ों की चोरी 

पूछताछ में शुऐब ने बताया कि चोरी की योजना उसके परिवार के सदस्यों ने मिलकर बनाई थी. इसमें उसकी मौसी राबिया, मौसा जफर अली, सहाना, रावेद, आसिया, खुर्शीदा और भाई फराज शामिल थे. उन्होंने बताया कि सभी ने मिलकर योगेश लाला की दुकान में छत के रास्ते से घुसकर सोना-चांदी और नकदी चोरी की थी. चोरी का माल घर पर बांट लिया गया था.

पुलिस ने सात आरोपियों को अरेस्ट किया

पुलिस ने आरोपियों से 4.5 किलो सोना और 8.7 किलो चांदी बरामद की है. पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ने इस खुलासे के लिए पुलिस टीम को ₹50,000 का नकद इनाम देने की घोषणा की है. फिलहाल सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement