UP: हत्या के मामले में गवाही वापस लेने से इनकार करने पर युवक की हत्या, 5 के खिलाफ मामला दर्ज

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक गवाह की गोली मारकर हत्या कर दी गई. जिसका शव एक जंगल से बरामद किया गया. मृतक अपने भाई की हत्या के मामले में प्रमुख गवाह था.

Advertisement
 सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • मुजफ्फरनगर ,
  • 07 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 11:20 AM IST

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां 35 वर्षीय एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. युवक हत्या के एक मामले में प्रमुख गवाह था. पूरा मामला बिजोपुरा गांव का है. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी.

सर्किल ऑफिसर देवव्रत बाजपेयी ने बताया कि सलमान अपने भाई की हत्या के मामले में एक प्रमुख गवाह था. जिसका केस मेरठ की एक अदालत में चल रहा था. पुलिस ने मुख्य आरोपी की पहचान इरफान के रूप में की है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: दिल दहला देगी ये मर्डर मिस्ट्री, कटे हाथ ने दिया पुलिस को 'सुराग'

हत्या के आरोपियों की पहचान मृतक के 5 साथियों इरफान, कालिया, मोहम्मद अली, नईमुद्दीन और फाजिल के रूप में हुई है. पांचों मूल रूप से मेरठ जिले के रहने वाले हैं. हालांकि, अभी आरोपियों की  गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. गिरफ्तारी के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया जाएगा.

पीड़ित के भाई नौशाद द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार आरोपी सलमान पर अपने भाई जैद की हत्या के मामले में गवाह के तौर पर हटने का दबाव बना रहे थे. सलमान के भाई चार साल पहले मेरठ में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

पुलिस ने बताया कि शनिवार को सलमान को बिजोपुरा गांव के एक जंगल में ले जाया गया, जहां उसे गोली मार दी गई. सलमान का शव एक जंगल रविवार को बरामद हुआ. जिसके बाद से ही पूरे मामले की जांच की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement