यूपी के मुजफ्फरनगर में बड़ी वारदात... टोल प्लाजा के डिप्टी मैनेजर का अपहरण कर हत्या, एक की हालत गंभीर

मु़जफ्फरनगर में नेशनल हाइवे पर टोल प्लाजा के डिप्टी मैनेजर का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी गई, जबकि प्लाजा के मैनेजर गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस के अनुसार, यह हमला डिप्टी मैनेजर और आरोपी कर्मचारियों के बीच पुरानी रंजिश का परिणाम माना जा रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर कई लोगों को हिरासत में लिया है. फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

Advertisement
डिप्टी मैनेजर की गोली मारकर हत्या. (Photo: Representational) डिप्टी मैनेजर की गोली मारकर हत्या. (Photo: Representational)

aajtak.in

  • मु़जफ्फरनगर,
  • 20 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 3:13 PM IST

UP News: मु़जफ्फरनगर जिले में दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित एक टोल प्लाजा के डिप्टी मैनेजर की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई, जबकि प्लाजा के मैनेजर गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने कहा कि इस वारदात को लेकर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

एजेंसी के अनुसार, पुलिस ने बताया कि यह हमला डिप्टी मैनेजर और आरोपी कर्मचारियों के बीच पुरानी रंजिश का माना जा रहा है. घटना की जानकारी प्लाजा मैनेजर की शिकायत के आधार पर सामने आई. मु़जफ्फरनगर के सर्कल ऑफिसर (CO) रविशंकर ने बताया कि चौपर टोल प्लाजा के डिप्टी मैनेजर की लाश मेरठ जिले के जानी इलाके में पाई गई, जिस पर कई छुरा घोंपने के निशान थे. वहीं, मैनेजर मुकेश चौहान पर भी हमला किया गया और उन्हें गंभीर चोटें आई हैं.

Advertisement

शिकायत के अनुसार, आरोपी गुरुवार की रात कार में आए और जबरन मैनेजर के कमरे में प्रवेश किया. उन्होंने चौहान पर हमला किया और फिर डिप्टी मैनेजर को अपहरण कर लिया. उसके बाद डिप्टी मैनेजर की निर्मम हत्या कर दी गई.

यह भी पढ़ें: पटना में दिनदहाड़े मंदिर से लौट रहे युवक की गोली मारकर हत्या, परिवार के तीन सदस्य घायल

पुलिस ने कहा कि कई लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. कई टीमों का गठन कर फरार आरोपी सुगम और शिव मलिक सहित की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. आरोपियों में कुछ टोल प्लाजा के कर्मचारी भी शामिल हैं, जो इस मामले में फरार हैं.

पुलिस ने कहा कि हत्या, अपहरण और हत्या के प्रयास के तहत मामला दर्ज किया गया है. अधिकारी लगातार घटनास्थल और आस-पास के क्षेत्रों में गहन जांच कर रहे हैं. ग्रामीणों और टोल प्लाजा कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है, ताकि अपराधियों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित की जा सके.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement